- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Crimes Being Committed Against Women And Girls Due To Intoxication And Alcohol, These Should Be Strictly Banned
गुना35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जागृति मंच गुना जिला इकाई द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर बीनागंज-चांचौड़ा में कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों को उदाहरणमूलक सजा देने व महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। जागृति मंच की संयोजिका तेजस्विनी ठाकुर ने बताया कि महिलाओं- बच्चियों पर बढ़ते अपराध, शराब, नशा, अश्लीलता, अपसंस्कृति और पोर्न वेबसाइटों के कारण समाज में लगातार यह घटनाएं सामने आ रही हैं।
समाज में नीति नैतिकता खत्म की जा रही है। इसी का परिणाम है कि 2 साल से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला तक भी आज सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में गुना जिले के बीनागंज में हुई घटना इन सबका का दुष्परिणाम है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज में आए दिन देखने को मिल रही हैं, समाचार पत्रों व मीडिया के माध्यम से रोज हमें चार-पांच ऐसी घटनाएं अलग-अलग जगह सुनने को मिल रही हैं। कहीं कोई बस ड्राइवर किसी लड़के के साथ गलत करता है, तो कहीं स्कूल में कोई शिक्षक छात्राओं के साथ गलत करता है, कहीं घर में पिता अपनी ही बेटी के दुष्कर्म करता है। इस तरीके की दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर लगातार लड़कियों के लिए असुरक्षा का माहौल और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। मां-बाप लड़कियों को स्कूल कोचिंग भेजने से डर रहे हैं।
ऐसी स्थिति में लड़कियों का पढ़ना- लिखना घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। माहौल जब इतना खराब है तो ऐसी स्थिति में लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? हमारी सरकार जब बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की बात कर रही है तो बेटी को बचाने की जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रही? सरकार को उन सारे कारणों नशा, अश्लीलता, अप संस्कृति, गंदे गाने, गंदी फिल्में पोर्न वेबसाइट इन सभी पर सख्ती के साथ रोक लगाना चाहिए जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन सरकार तो नई शराब नीति जैसे नियम लेकर आ रही है, जिसके परिणाम स्वरूप अब हर चौक-चौराहों पर सस्ती शराब आसानी से उपलब्ध हो सके। जबकि होना चाहिए कि शराब के ठेकों पर बुलडोजर चलाए जाएं हर तरह के नशे के प्रसार पर प्रतिबंध लगाया जाए, लेकिन सरकार द्वारा लाए जा रही शराब नीति जैसे नियम काफी निंदनीय हैं, साथ ही समाज मे बेहतर माहौल बनाने व छात्राओं की सुरक्षा के प्रति गैर जिम्मेदार रवैये को दर्शाते हैं।
मंच की सदस्यों ने मांग की है कि घटनाओं के दोषियों को निष्पक्ष जांच के साथ अविलंब उदाहरण मूलक सजा दी जाए, साथ ही इन घटनाओं को बढ़ावा देने वाले सभी कारकों पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post