उन्नावएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव में बरसात बाद शहर के कई मोहल्लों में हुए जलभराव के बाद डीएम के निर्देशन में कार्ययोजना बनाई जाने लगी है। बीते दिनों डीएम ने बैठक कर रणनीति की समीक्षा की। उन्होंने नालों पर अतिक्रमण, शहर में जाम और पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा की किसी भी हालत में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखनी है। पार्किंग के लिए स्थल का चिन्हाकंन करें।
शहर में नालों पर अतिक्रमण का बोलबाला है। अक्टूबर में बेमौसम बरसात से प्रदर्शनी नगर, पुराना शहर व नई बस्तियों के कई मोहल्ले लबालब पानी से भर गए। इस समस्या को खत्म करने में पालिका के इन्तजाम नाकाफ़ी निकले। डीएम अपूर्वा दुबे नाराज हुईं तो सर्वे कर पालिका ने समस्या से निजात पाने की व्यवस्था करनी शुरू की। पालिका ने कार्ययोजना तैयार कर रिपोर्ट प्रशासक को सौंपी। डीएम ने ईओ ने पूछा कि नालों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई क्यों शुरू नहीं हो पाई। ईओ ने बताया की कर्मियों के समय से पालिका न आने से दिक्क़त थी।
शहर में कर्मियों ने चोक नालियों की सफाई शुरू कर दी है।
ईओ ने बताया की गदन खेड़ा बाईपास से गांधी नगर तिराहा तक नालों के ऊपर पत्थर पाटकर किये गए कब्जे को हटाया जाएगा। इसके बाद बड़ा चौराहा समेत जलभराव वाले मोहल्लों पर यह अभियान चलाया जाएगा। किसी भी हालत में जलभराव मुक्त शहर बनाना है। पार्किंग स्थल और अड्डा पड़ाव की भी व्यवस्थाएं सही कराई जाएंगी।
नायाब तहसीलदार ने चलाया अभियान
शहर के पीड़ी नगर स्थित मनोरंजन पार्क के आसपास मोहल्ले में नायब तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला के नेतृत्व में 50 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने वर्षों से बन्द पड़े नालों के पत्थरों को खुलवाया। इसके साथ ही चोक नलियों को साफ कर जल निकासी की व्यवस्था कराई।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post