जयपुर। नेशनल अकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज का 62 वां अधिवेशन एवं नवनिर्वाचित मेंबर्स एवं फेलोज का दीक्षांत समारोह सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज नए एकेडमिक ब्लॉक ऑडिटोरियम में दिनांक 11 नवंबर से 13 नवंबर तक संपन्न होगा।
विज्ञापन: “जयपुर में निवेश का अच्छा मौका” JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नेशनल अकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंस देश के चिकित्सा वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है जिसमें चिकित्सा विज्ञान से संबंधित सभी विषयों के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उनके शोध कार्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सदस्यता एवं फेलोशिप प्रदान की जाती है।
अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ शिव गौतम ने बताया कि इस अधिवेशन में देश भर से 500 विशेषज्ञ 15 सत्रों में चिकित्सा विज्ञान के नए आयामों पर एवं भविष्य में होने वाले शोध की दिशा पर मंथन करेंगे। प्रथम दिन मानव जीवन शैली से संबंधित शारीरिक एवं मानसिक रोगों पर चर्चा की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दूसरे दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थ एंड मेडिसिन चिकित्सा विज्ञान में स्वास्थ्य एवं उपचार में कृत्रिम बुद्धि का उपयोग, बदलते हुए विश्व में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कौशल, मेडिकल साइंस में इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग, फैटी लीवर डिजीज इत्यादि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर नेशनल एकेडमी की टास्क फोर्स की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी तथा 2022 के नवाचारों पर विशेष व्याख्यान होंगे। 40 से कम आयु के चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा मेंटर मेंटी प्रोग्राम का विशेष सत्र होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एम आर जैन ने बताया कि इस अधिवेशन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अतुल गोयल डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज दिल्ली, प्रोफेसर अजय सूद प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार, नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. सारस्वत तथा राजस्थान यूनिवर्सिटी एंड हेल्थ साइंसेज के उपकुलपति डॉ सुधीर भंडारी होंगे।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
नेशनल अकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंस के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार सरीन एवं सचिव डॉ उमेश कपिल विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रथम दिन सी.एम.ई. सत्र का उद्घाटन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा करेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post