Ranchi : नेशनल शूटर, प्रशिक्षक और विशेष शाखा के आरक्षी विभूति प्रसाद सिंह के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. खेलगांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अपने कोच और साथी विभूति को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. खिलाड़ियों ने एक मिनट तक मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है.
65वें नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी करा रहे थे विभूति
65वें नेशनल चैंपियनशिप के लिए विभूति खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे थे. इसी बीच उनके निधन की मनहूस खबर मिली. खिलाड़ियों ने कहा कि हमारे कोच का सपना था कि चैंपियनशिप में सभी अच्छा प्रदर्शन करें. गौरतलब है कि चैंपियनशिप का आयोजन केरल और भोपाल में किया गया है.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : सूर्य मंदिर विवाद को लेकर डीसी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ की बैठक
प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों ने व्यक्त की संवेदना
प्रशिक्षण ले रहे यशवंत ने कहा कि हमारे गुरु की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. उनसे जो सीखने को मिलता था, शायद अब हमें कोई नहीं सिखा पायेगा. वहीं नेशनल शूटर राघवेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में केरल और भोपाल में होने वाली निशानेबाजी की नेशनल चैंपियनशिप में विभूति प्रसाद सिंह भी हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्य से अब वो हमारे बीच नहीं हैं. चैंपियनशिप में मेडल जीतकर गुरु को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देंगे. वहीं वॉलीबॉल के खिलाड़ी और विभूति प्रसाद के सहयोगी राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि विभूति का साथ अब छूट गया.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आश्रितों को सरकार जल्द करे मदद
इस बीच विशेष शाखा के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से विभूति के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. सभी ने एक स्वर में कहा कि एक होनहार खिलाड़ी और अपने साथी को खोने का गम है. सरकार आश्रित को हरसंभव मदद करे.
इसे भी पढ़ें – रांची : कृत्रिम जलाशय में होगा छठ, 300 पीतल का लोटा छठव्रतियों के बीच बांटा जाएगा
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post