अलवर
बुधवार को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के तत्वाधान में केंद्रीय कारागार अलवर में बंदी सुधार के 3 दिवसीय कार्यक्रम अपराध मुक्त राजस्थान निर्माण महायज्ञ का शंखनाद हुआ इस मौके पर श्रीचंद साहू ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का महत्व बताया। धर्म की व्याख्या करते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि आज से साढ़े 5 हजार वर्ष पूर्व श्री कृष्ण ने उस समय के सबसे बड़े योद्धा अर्जुन को जो महाभारत के युद्ध में कुरुक्षेत्र के मैदान में अपने स्वजन और परिजनों को देखकर अपने कर्तव्य कर्म से विमुख हो गया था धर्म की व्याख्या करते हुए बताया था कि न्याय ही धर्म की आत्मा है और अपराधी चाहे कोई भी हो स्वजन हो परिजन हो या कोई और हो शासन का एकमात्र कर्तव्य दुष्ट व्यक्तियों, दुराचारीओं, अपराधियों को दंड देना है जिसके बाद ही प्रजा की रक्षा हो सकती है और इसलिए युद्ध करना और कौरवों की सेना का साथ दे रहे स्वजन और परिजनों को मारना ही तुम्हारा धर्म है और यह बात हर काल के लिए सही है आज भी अगर किसी धर्म में न्याय नहीं है तो वह धर्म नहीं हो सकता अतः हमें इस बात के महत्व को जानना पड़ेगा कि धर्म ही न्याय की आत्मा है मुख्य वक्ता भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि विधिक सेवा दिवस पर सबको न्याय के लक्ष्य को केंद्र में रखकर अपराध मुक्त राजस्थान निर्माण का हम संकल्प ले लॉ कॉलेज के संचालक अधिवक्ता डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा की किसी भी बंदी भाई को विधिक सहायता की अगर कोई जरूरत है तो वह जेल प्रशासन के माध्यम से मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे और हमारे अध्यापक और विद्यार्थी अपराध मुक्त राजस्थान निर्माण अभियान में भागीदारी करेंगे जेलर नवल किशोर शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्रीचंद साहू ने किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post