बीसीसीआई ने सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कुल 4 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को कमान दी गई है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कुल 4 सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 3 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों सीरीज से आराम दिया गया है.
हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. 4 टीमों में कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं. वहीं पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, ऋतुराज गायकवाड़ का खाली हाथ रहे. दिनेश कार्तिक टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.
दिनेश कार्तिक का पत्ता साफ
आईपीएल में अपने दमदार खेल से टी20 टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को बाहर कर दिया गया है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे, मगर न्यूजीलैंड के दौरे में अभी करीब 17 दिन का समय है और 15 सदस्यीय टीम में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.
स्टार्स को आराम
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वर्ल्ड कप के बाद घर लौटेंगे. तीनों न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. रोहित और कोहली की गैर मौजूदगी में पंड्या और धवन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. तीनों स्टार बांग्लादेश दौरे पर वापसी करेंगे. रोहित बांग्लादेश के दौरे पर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
दयाल को पहली बार मौका
तेज गेंदबाज यश दयाल को आईपीएल के शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. वहीं चोट के कारण एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.
चाइनामैन की हुई वापसी
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका मिला है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वो मैदान पर नजर आएंगे. भारतीय कुलदीप पिछली बार भारत के लिए टेस्ट मैच फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे.
घरेलू सीरीज के स्टार्स नजरअंदाज
बीसीसीआई ने 4 सीरीज के लिए टीम चुनी, मगर इन चारों सीरीज में कहीं पर भी ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी का नामों निशान तक नहीं है. जबकि शॉ ने घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन भी किया. पिछले 10 मैचों में शॉ ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे. वहीं गायकवाड़ ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से कोहराम मचाया था. पिछले 6 टी20 मैच में 2 शतक लगाए थे.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post