न्यूयार्क, पीटीआइ। अमेरिका के विभिन समुदायों में बढ़ते घृणा अपराध के बीच न्यूयार्क के मेयर इरिक एडम्स ने लोगों से प्रभु श्रीराम, सीता और दीपावली को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकाश पुंज से आपके जीवन में हर दिन और हर वर्ष आशा का संचार होगा। इससे भारतवंशियों समेत विभिन्न समुदायों के प्रति बढ़ रहे घृणा अपराध पर भी अंकुश लगेगा।
मेयर ने किया दीपावली समारोह का आयोजन
न्यूयार्क के मेयर इरिक एडम्स ने मंगलवार को अपने आधिकारिक आवास पर दीपावली समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में भारतवंशी और अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय के लोग शामिल रहे। कहा, सत्य के प्रतीक दीपावली के इस अवसर से बढ़िया और दिन नहीं हो सकता, जब हम सिखों, अन्य एशियाई-अमेरिकन समुदायों व अफ्रीकी-अमेरिकी समुदायों के विरुद्ध बढ़ रहे घृणा अपराध को पीछे धकेल सकते हैं। इस अवसर पर न्यूयार्क के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल, भारतवंशी सांसदों समेत कई प्रमुख भारतवंशी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने बेटी मालती मैरी संग मनाई पहली दिवाली, ट्रेडिशनल अवतार में दिखी जोनस फैमिली
प्रत्यर्पण का सामना कर रहे बच्चों के साथ बाइडन ने दिखाई एकजुटता
अमेरिका में वीजा समाप्त होने या अन्य कानूनी वजहों से प्रत्यर्पण का सामना कर रहे बच्चों से एकजुटता दिखाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति ने तीन बच्चों को व्हाइट हाउस के दीपावली समारोह में आमंत्रित किया। डिफर्ड एक्शन लीगल चाइल्डहुड एराइवल (डीएएलसीए) के ये बच्चे अपने अभिभावकों का वीजा समाप्त होने या अन्य कानूनी स्थिति से प्रत्यर्पण का सामना कर रहे हैं। अमेरिका में ऐसे दो लाख बच्चे हैं। वहीं, बच्चों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन व उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह पढ़ें- White House Diwali Reception: बाइडन की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये ‘तीन खास युवा’, भेजा गया था निमंत्रण
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी चढ़ा दिवाली का खुमार, फुलझड़ियों संग झूमती हुई आईं नजर
Edited By: Sonu Gupta
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post