चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (भाषा) पंजाब सरकार द्वारा कराये गये एक सर्वे में पता चला है कि 90,248 ऐसे लोगों के नाम पेंशन पाने वालों में शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है।
राज्य सरकार के एक वक्तव्य के अनुसार, ‘‘सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ बलजीत कौर के आदेश पर विभाग ने पेंशनभोगियों का सत्यापन कराया जो राजकोष से विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त करते हैं। इनमें 90,248 नाम ऐसे पेंशनभोगियों के मिले जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।’’
डॉ कौर के हवाले से बयान में कहा गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो राशि वितरित नहीं की गयी है उसे 21 अक्टूबर तक सरकारी खजाने में जमा किया जाए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post