बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को SP कार्यालय पहुंचे जिस व्यक्ति ने पत्नी और बेटी के गायब होने और उसके धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए थे। उसकी पत्नी ने पति पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को आवेदन देकर पति से बचाने की गुहार लगाई है। महिला ने अपने ही पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को बघोड़ा निवासी गंगाधर ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पत्नी बेटी को गायब और एक युवक पर उनका धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है। लेकिन अब गंगाधर की पत्नी ही सामने आ गई। उसने पुलिस को आवेदन देकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति पर लगाया आरोप करता है पिटाई
पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा की उसका विवाह अनावेदक से साल 2000 में जाति रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह के बाद अनावेदक एवं आवेदिका लगभग 7 वर्ष तक ठीक से रहे। वर्ष 2008 में अनावेदक ने पट्टन निवासी महिला से दूसरा विवाह कर लिया। अनावेदक ने मेरे ससुर के समझाने पर मेरे साथ लात घुसों से मारपीट की थी। दूसरा विवाह करने के बाद अनावेदक ने मुझे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। तब से मैं टिकारी बैतूल में किराये से रह रही हूं। पति की ऐसी हरकतों के कारण मेरे ससुर बलवंतराव ने बघोडा गांव स्थित जमीन में ससुर के नाम पर 5 एकड़ भूमि थी, उसे मेरे नाम कर दिया। तब से अनावेदक रोजाना मैं जहां रहती हूं, वहा आकर मेरे साथ मारपीट करता है।
महिला ने खुद के धर्म परिवर्तन से इंकार किया है
महिला के आवेदन के मुताबिक मेरे दोनो फेफड़े खराब हो गए थे। मैंने पंजाब की संस्था में ऑनलाईन एवं प्रेयर लाईन यूटूब के और फोन के माध्यम से दुआ प्रार्थना कराई। जिससे मैं ठीक हो गई। इस कारण मेरी और मेरी बेटी अंकिता और भांजे यश की आस्था है और हमने किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं किया। मेरे अन्य रिश्तेदारों पर भी तथा मेरे भांजे यश पर भी धर्म परिवर्तन करने का झूठा आरोप लगाता है। मेरे रिश्तेदार से लड़ाई झगड़ा करता है ताकि कोई रिश्तेदार मेरी मदद न कर सके। यह कि मेरे पति ने मेरा जीना हराम कर दिया है, वह कभी भी मेरी हत्या कर सकता है। मुझे मेरी जान का खतरा है।
पति ने यह लगाया था आरोप
मुलताई इलाके के बघोड़ा में रहने वाले गंगाधर का आरोप है की उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकाया जा रहा है। यश नाम का एक व्यक्ति उस पर लगातार दबाव बना रहा है। उसके घर में ना रहते हुए एक डेढ़ साल से उसके घर में लगी सभी धार्मिक देवी देवताओं की फोटो हटा दी गई हैं। संबंधित व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटी को भी कहीं ले गया है। और अब उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए वह कार्यवाही चाहता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post