- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- To Increase Tourism, On The Lines Of Sabarmati, Shipra River Front, Amusement Park And Water Sports In Green Belt
उज्जैनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- साबरमती रिवर फ्रंट की तरह ही शिप्रा नदी के किनारे पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए शिप्रा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा
इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर त्रिवेणी से शिप्रा नदी क्षेत्र में रिवर फ्रंट आकार ले सकेगा। नदी क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट की जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसमें मनोरंजन पार्क, लाइटिंग, सेल्फी जोन तथा पाथ-वे डेवलप किया जाएगा। नदी पर घाट व रंगीन फव्वारे तथा साउंड सिस्टम व वाटर स्पोर्ट्स होंगे।
साबरमती रिवर फ्रंट की तरह ही शिप्रा नदी के किनारे पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए शिप्रा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। हरियाली को कायम रखते हुए ही डेवलपमेंट किया जा सकेगा। इसके पीछे उद्देश्य है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु उज्जैन में कुछ समय के लिए रुक सके, जिससे कि यहां पर्यटन काे बढ़ावा मिल सकेगा। भारत सरकार की नदी संरक्षण योजना के तहत यह परियोजना विकसित की जा सकेगी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post