Palamu: जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के दुलसुलमा गांव में हिंदू धर्म छोड़कर किसी दूसरे धर्म को अपनाने वाले एक बार फिर से अपने धर्म में लौटने की गुहार लगाई है. इस संबंध में मुखिया ब्रह्मदेव सिंह और बजरंग दल संयोजक हर्ष उर्फ गुड्डू सिंह को एक आवेदन दिया है.वही दूसरी ओर गोतिया जवार तथा ग्रामीणों ने तीन साल पहले दूसरे धर्म अपना चुके करीब एक दर्जन भर लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. एक व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हुए रविवार को दशगात्र कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है. इधर ईसाई धर्म अपना चुके लगभग एक दर्जन भर लोगों ने अपना भूल स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बहकावे तथा प्रलोभन में आकर अपना धर्म छोड़ चुके थे.अब हमें माफी दे दीजिए.
इसे भी पढ़ें: पलामू : सड़क निर्माण के संवेदक से रंगदारी की मांग,नहीं देने पर पिस्टल से किया जख्मी
रविवार को देवी मंदिर परिसर के समीप चबूतरा पर आयोजित बैठक में निकट संबंधी चंद्रदेव राम ने बताया कि स्वर्गीय तपसी राम की मौत के बाद दाह संस्कार में हमलोग शामिल नहीं हुए. पंचायत के मुखिया के निर्णय के बाद दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर अलग से मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बताया गया कि तीन साल पहले दर्जन भर लोग ईसाई धर्म अपना चुके हैं. धार्मिक रीति रिवाज से घर वापसी होने पर हिंदू धर्म में शामिल होने का स्वागत करेंगे. इधर मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि कुछ लोग अपना मूल धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में शामिल हो गए थे. सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि फिर से अपने धर्म में शामिल होंगे.
बैठक के दौरान डॉ रविंद्र सिंह, अरविंद कुमार, वकील सिंह , निकट संबंधी बिगन राम, भोलाराम, धनेश्वर राम, इंद्रदेव राम ,जवाहर राम, गुड्डू राम समेत कई लोग मौजूद थे.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post