भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 सितंबर को अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान के रूप में शिखर धवन और टेम्बा बावुमा आमने सामने होंगे. टी20 सीरीज के बाद इस सीरीज में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
वैसे यह सीरीज शिखर धवन के लिए आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि रोहित, विराट और सूर्यकुमार जैसे धाकड़ बल्लेबाज टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रहे है. ऐसे में धवन अपनी प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों का शामिल करना चाहेंगे. चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?
ND vs SA: शिखर धवन और शुभमन गिल
सलामी बल्लेबाजी के रूप में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल (Shikhar Dhawan And Shubhan Gill) को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. वैसे राइड एंड लेफ्ट एंड का कॉम्बिनेशन अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. दोनों ही खिलाड़ी नई बॉल से अच्छी शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. शिखर धवन की बात करें तो बल्ले के साथ अच्छा खेल दिखा रहे हैं उन्होंन पिछली सीरीज में जिम्बाव्बे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी.
शुभमन के साथ मिलकर 81 रनों की पारी खेली जबकि गिल ने भी नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई थी और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया था. वहीं एक बार फिर इस जोड़ी का जलवा अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिल सकता है.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया है. जिन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है. उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए टीम इंडिया के लिए कई बार बड़ी पारियां खेली है. ऐसे में उनसे एक बार फिर उम्मीद की जा सकती है कि वो कोहली गैर-मौजूदगी बड़ी जिम्मेदारी अदा करते हुए नजर आएंगे.
वहीं नंबर-4 पर राहुल त्रिपाठी को अपने डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने आईपीएल में और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है. उम्मीद है कि उन्हें इस मुकाबले में मौका मिलता है तो वो इस अवसर बड़ी पारी खेलकर टीम अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. जबकि नंबर-5 संजू सैमसन नजर आ सकते है. संजू परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. अगर विकेट नहीं गिरे तो वो बड़े शॉट्स लगाकर तेजी से रन बना सकते हैं.
मैच फिनिश करने दे सकते हैं अहम योगदान
शार्दुल ठाकुर की हमेशा हार्दिक पांड्या से तुलाना की जाती है, क्योंकि वो भी बैटिंग में हाथ आजमा लेते हैं. हालांकि पांड्या बैटिंग ऑलराउंडर है जबकि शार्दुल बॉलिंग ऑलराउंडर है, लेकिन ठाकुर भी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो पांड्या में एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचे और बता दें कि मैं भी बल्लेबाजी करने का दमखम रखता हूं. वहीं नंबर-7 पर दीपक चाहर खुलकर बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को तेजी से बड़ा सकते हैं. आखिरी टी20 मुकाबले में देखा गया था कि उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन ठोक डाले थे.
गेंदबाजी में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज होगी बड़ी उम्मीदें
इंजरी ऊबरे के बाद दीपक चाहर काफी फीट नजर आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. उन्होंमे टी20 सीरीज में जिस तरह की गेंदबाजी की है. उस लिहाज से उनसे इस सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. वहीं मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में वापसी करने का मौका मिला है. उन्होंने हाली ही में काउंटी क्रिकेट के डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर बता दिया था कि उन्हें घातक गेंदबाज क्यों माना जाता है.
वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात कि जाए तो धवन चहल और अश्विन की कमी पूरा करने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में रवी विश्नोई, कुलदीप यादव को शामिल करना चाहेंगे. क्योंकि दोनों ही गेंदबाज बड़ी चालाकी गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने का माद्दा रखते हैं. दोनों खिलाड़ियों में काबिलयल है कि वो बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी फिरकी से परेशान कर सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, रवी विश्नोई, कुलदीप यादव
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post