23 अक्टूबर को खेले महामुकाबले में भारत से हार के बाद अपने एक और खिलाड़ी के अस्पताल पहुंचने से पाकिस्तान हिल सा गया है. हालांकि ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम के साथ नहीं है.
Image Credit source: PCB
मेलबर्न में मुकाबले से दो दिन पहले ही पाकिस्तान के शान मसूद अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट आई थी. हालांकि, वो उस चोट से उबरने के बाद भारत के खिलाफ मैच में खेलते नजर आए. अब जब 23 अक्टूबर को खेले महामुकाबले में भारत से हार मिली है तो उसके बाद अपने एक खिलाड़ी के अस्पताल पहुंचने से पाकिस्तान हिल सा गया है. जी हां, अस्पताल में भर्ती होने वाला ये खिलाड़ी भले ही T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का हिस्सा ना हो, पर है तो पाकिस्तानी ही. नाम है- उमर अकमल.
उधर मेलबर्न में टीम इंडिया के हाथों बाबर आजम एंड कंपनी की हार की फाइनल स्क्रिप्ट लिखे जाने के साथ ही इधर उनके मुल्क पाकिस्तान से ये खबर मिली कि उमर अकमल अस्पताल पहुंच गए हैं. ये खबर सीधे-सीधे मौजूदा पाक टीम से ना जुड़ी हो पर पाकिस्तान क्रिकेट से तो जुड़ी है ही. और, उस लिहाज से ये खबर तो अच्छी नहीं ही है.
उमर अकमल अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने अपने अस्पताल पहुंचने की जानकारी खुद से दी. उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और साथ में उसके कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे लिए दुआ करें’.
अकमल को हुआ क्या, फिलहाल साफ नहीं
उमर अकमल के अस्पताल पहुंचने की वजह क्या रही है, हमारी इस खबर के लिखे जाने तक उसे लेकर तो कुछ साफ नहीं हो सका है. लेकिन, ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर ठीक लगभग उसी वक्त पोस्ट हुआ है, जब उधर मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
4 विकेट से भारत से हारा पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. मेलबर्न में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत और पाकिस्तान की हार के बीच दीवार बनकर विराट कोहली खड़े हो गए, जिन्होंने बल्ले से नाबाद 82 रन बनाए. उनकी कमाल की इनिंग का ही नतीजा रहा कि भारत ये मैच जीत सका, नहीं तो एक वक्त पाकिस्तान ने पूरी तरह से इस पर अपना शिकंजा कस लिया था.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post