श्रीलंका ने एक रन से पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में जगह बना ली. एक समय पाकिस्तान की जीत नजर आ रही थी, मगर आखिरी ओवर में श्रीलंका ने खेल कर दिया.
महिला एशिया कप का फाइनल अब भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा
पाकिस्तान की टीम महिला एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने से चूक गई. भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलनखेलने का उसका सपना महज 1 रन से टूट गया. इसी के साथ श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका सामना भारत से होगा. गुरुवार को भारत ने थाईलैंड को और श्रीलंका ने पाकिस्तान को पीटकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. अब दोनों के बीच हाईवोल्टेज फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 122 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई. इससे पहले भारत ने गुरुवार की सुबह थाईलैंड को 74 रन से पीटा था. श्रीलंका के दिए लक्ष्य को हासिल करने से पाकिस्तान टीम महज 1 रन से चूक गई.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका को रोका
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद तक दम लगाया, मगर फिर भी चूक गई. मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका ने खेल कर दिया. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 122 रन पर ही रोक दिया. नाशरा संधू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
Pakistan fall short by one run 💔
Well played, Sri Lanka 🏏#PAKvSL | #WomensAsiaCup2022 pic.twitter.com/VIH1Mmtj1h
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 13, 2022
पाकिस्तानी अटैक ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने का प्लान बना लिया था. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन हर्षिता ने बनाए. श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू महज 10 रन, अनुष्का संजीवनी 26, नीलाक्षी डि सिल्वा 14 और हसिनी परेरा सिर्फ 13 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान की हालत भी हो गई थी खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 47 रन पर मुनीबा अली और सिदरा अमीन के रूप में 2 विकेट गंवाने के बाद जीत की कहानी लिखने की कोशिश कर रही थी. कप्तान बिस्माह मरुफ ने 42 रन बनाकर टीम को संभाला. बिस्माह के रूप में पाकिस्तान को 107 रन पर चौथा झटका. इसके बाद आएशा भी जल्दी आउट हो गई. 110 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद निदा डार ने एक छोर को संभाले रखा, मगर मैच की आखिरी गेंद पर वो आउट हो गई और इसी के साथ पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post