Publish Date: | Thu, 13 Oct 2022 11:42 PM (IST)
जांजगीर – चांपा । पान व्यवसायी ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या के पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें दो लोगों के द्वारा प्रताड़ित करने का उल्लेख किया था। पान व्यवसायी की पत्नी ने एसपी को सुसाइड नोट को देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर नैला पुलिस ने दो सूदखोरों के विरूद्ध प्रताड़ित करने सहित आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। अपराध दर्ज होते ही दोनों आरोपित पुरार हो गए हैं।
जिला मुख्यालय जांजगीर के नेताजी चौक में पान का व्यवसाय करने वाले वार्ड नंबर 18 निवासी प्रशांत गुप्ता ने 30 सितंबर की सुबह नहरिया बाबा मंदिर के आगे ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। तब इसे हादसा मानते हुए पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। इस बीच स्वजन को प्रशांत गुप्ता के द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने उनके बेटे को कुछ लोगों के द्वारा दिए गए कर्ज को वापस करने के बाद भी उनसे और पैसा की मांग करते धमकी देने, गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी मौत के लिए सूदखोरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। सुसाइड नोट को एसपी विजय अग्रवाल को देते हुए मृतक प्रशांत गुप्ता की पत्नी ने गुहार लगाई थी। जिस पर एसपी ने नैला चौकी प्रभारी रीना कुजूर को अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में नैला पुलिस ने वार्ड नंबर 22 रमन नगर जांजगीर निवासी संदीप ठाकुर और प्रदीप मिश्रा के विरूद्ध धारा 306, 384, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। नैला चौकी प्रभारी रीना कुजूर का कहना कि मृतक के छोटे बेटे का बयान नहीं हो पाया है, कर्ज उसे दिया गया था इसलिए उसका बयान जरूरी है। उनके बयान में और नाम सामने आएगा तो उन लोगों के नाम भी एपुआईआर में शामिल किया जाएगा। मामले में दो लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित फरार हो गए हैं उनकी पतासाजी की जा रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post