जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोटा से झालावाड़ तक रोड शो।
प्रदेश में सियासी सरगर्मी के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को हाड़ौती दौरे पर पहुंचे। गहलोत कैबिनेट के सबसे कद्दावर मंत्री शांति धारीवाल के गढ़ कोटा पहुंचकर पायलट यहां से सड़क मार्ग से भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन पहुंचे। रास्ते में कई जगह उनका स्वागत हुआ। ऐसे में पायलट ने संकेत दे दिए हैं कि वे अपने चुनावी दौरों की अभी से शुरुआत कर चुके हैं।
झालावाड़ में चंद्रावत, कोटा में भरत सिंह के निवास पर भी पहुंचे
कोटा रेलवे स्टेशन पर पायलट के स्वागत में भारी समर्थक जुटे। हालांकि हाड़ौती से कांग्रेस के 7 विधायक-मंत्री में से कोई शामिल नहीं हुआ। पायलट ने कहा- कार्यकर्ताओं की ताकत से हम सत्ता में आए। हमारा ध्येय है, 2023 में कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने कहा- दिल्ली में सत्ता में बैठकर लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी यात्रा के जरिए भाईचारे का पैगाम दे रहे हैं। पायलट झालावाड़ में पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत, कोटा में विधायक भरत सिंह के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post