पुंछ, संवाद सहयोगी : पुंछ लिंक अप दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पुंछ ब्रिगेड की ओर से प्रीतम स्टेडियम पुंछ में मेगा मेले का आयोजन किया गया। मेले में सेना द्वारा मैजिक शो, डाग शो, घुड़सवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न खेलों के अलावा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सैना के जवानों के हैरतअंगेज करतब देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। रविवार को पुंछ मुख्यालय में पुंछ ब्रिगेड के ब्रिगेडियर के नेतृत्व में सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन एवं तनावमुक्त करने के लिए पुंछ लिंक अप दिवस के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया।
मेले के दौरान भारतीय सेना, जिला प्रशासन और विभिन्न स्कूलों के छात्रों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पुंछ मेले के दौरान बड़ी संख्या में गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सेना की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों व युवा कलाकारों ने गीत एवं नृत्य पेश कर समां बांधा। स्कूल, कालेज के छात्रों ने मंत्रमुग्ध करने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा घुड़सवारी, डाग शो, मैजिक शो, हथियार प्रदर्शन और कृत्रिम अंग माप और फिटमेंट शिविर लगाए गए थे।
बता दें कि हर साल इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन करोना महामारी के कारण दो साल से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। इसको लेकर इस बार पुंछ लिंक अप दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था। जवानों ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर रही थी। लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। मैजिक शो देखकर बच्चे और युवा काफी उत्साहित हुए। कुत्तों का करतब दांतों तले ऊंगलियां दबाने को मजबूर कर रही थी।
Edited By: Lokesh Chandra Mishra
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post