चूरू2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक रविवार को पूनिया कॉलोनी स्थित जीएसएस पर हुई। बैठक में लंबे संय से लंबित पुरानी पेंशन बहाल सहित अन्य 10 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। एसोसिएशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 19 अक्टूबर को जयपुर पहुंचकर विद्युत भवन पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया कि राज्य सरकार ने अन्य विभागों को पुरानी पेंशन की सौगात दी है, मगर बिजली कंपनियों पर इसको लागू नहीं किया। इसके कारण करीब 40 हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित रह रहे है। इसके अलावा सरकार बिजली कंपनियों का निजीकरण कर रही है, जिसका कर्मचारी पूरजोर विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की मुख्य मांगें पुरानी पेंशन बहाली, ऊर्जा विभाग का गठन कर एक निगम से दूसरे निगम में समयबद्ध स्थानांतरण नीति बनाने, निजीकरण रोकने, जयपुर वितरण निगम की तरह ही जोधपुर, अजमेर व प्रसारण निगम में नियुक्ति तिथि से 2800 ग्रे पे के आदेश प्रसारित करने, तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन करने,
अधिमानता पर लगे कर्मचारियों को लिपिक बनाया जाए, सभी तकनीकी कर्मचारियों को हार्ड-ड्यूटी अलाउन्स के रूप में बेसिक का 10 प्रतिशत देने, तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत भत्ता बेसिक का 10 प्रतिशत या विद्युत फ्री देने, 2015 में संगठन के तीन कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही को निरस्त करने,
राज्य सरकार की तरह बिजली कंपनियों में भी आरजीएचएस योजना लागू करने, इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के पदों को पदोन्नति प्रदान करने आदि मुख्य है। इस दौरान महावीर सिहाग, सुखराम मीणा, रुकमानंद स्वामी, मामचंद प्रजापत, विजयपाल जांगिड़, संदीप सैनी, राकेश मीणा, मनोज रुयल, अशोक सैनी, मोहम्मद सफी, सूबे सिंह, नरेंद्र सांगवान, कमलेश शर्मा, बनवारीलाल मीणा, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post