Publish Date: | Thu, 17 Nov 2022 12:40 AM (IST)
करगीरोड-कोटा(नईदुनिया न्यूज)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें केपीएल खैरा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के समापन पर खैरा में कही।
विकासखंड स्तरीय छह दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दीक्षित ने कहा स्पर्धा से खिलािडयों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। खेलों को बढ़ावा देने हर स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। स्पर्धा में टीमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें प्रथम स्थान रवि परिहार की टीम रही। इस अवसर पर यासीन खान, आनंद मरावी जिला पंचायत सदस्य, पाषर््ाद हकीम मोहम्मद, संतोष बघेल, चिंताराम ध्रुव, आशीष शर्मा , रवि सिंह परिहार, सरपंच , वली उल्लाह शेख, शीतल जायसवाल , प्रभांजन बैसवाड़े, बंटी , राजेंद्र जगत सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
बैडमिंटन स्पर्धा में शिक्षा विभाग बना सिरमौर
पेंड्रा। जिला खेल संघ के तत्वावधान में फिजिकल कालेज सभागार में विभागीय बैडमिंटन कप 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकल महिला में शिक्षा विभाग अदिति शर्मा की स्वास्थ्य विभाग की उपविजेता पूजा सिंह रही। जबकि एकल पुरुष में विजेता पुलिस विभाग सुखसागर खूंटे , उपविजेता शिक्षा विभाग के जीतेंद्र रहे। उसी तरह पुरुष युगल में विजेता शिक्षा विभाग वनमाली वासुदेव व अखिलेश दोहरे एवं उपविजेता पुलिस विभाग सुखसागर खूंटे व अनिल पैकरा रहे। आयोजन के प्रमुख नागेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन से सीनियर अधिकारी कर्मचारी में भी खेल के प्रति रूचि बनी रहती है और स्पर्धा होती रहनी चाहिए और हमारा प्रयास आगे भी अन्य विधाओं के साथ इस तरह की प्रतियोगिताएं क्रिकेट, दाैड व वालीबाल जैसे खेल शामिल होंगे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post