सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात आज भी वित्तीय प्रबंधन में अग्रणी है. गुजरात में आज एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और एक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली है.
Image Credit source: टीवी9
अहमदाबाद में हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी गुजराती पर्व- 2022 का आज यानि रविवार को दूसरा दिन है. कार्यक्रम के दूसरे दिन बतौर अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए.सीएम भूपेंद्र पटेल का स्वागत टीवी नाइन गुजराती के चैनल हेड कल्पक के करे और आईना के हर्षिल नायक ने किया. इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा गुजराती पर्यटकों का स्वागत किया है. इसके अलावा गुजराती समुदाय दुनिया भर में आशा, उम्मीद और सफलता की किरण हैं.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय करीब 40 प्रतिशत हैं. गुजराती जहां भी रहता है, वहां हमेशा गुजरात चरित्र रहा है. सीएम पटेल ने कहा कि गुजरातियों ने हर जगह जाकर सफलता हासिल की है. सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात आज भी वित्तीय प्रबंधन में अग्रणी है. गुजरात में आज एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और एक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली है.
हर जगह सफलता पाते हैं गुजराती-सीएम पटेल
गुजरात सरकार की नीति सभी का समर्थन करने और सभी का विकास करने की है.सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य,सुरक्षा और सेवा का त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने ये बातें प्रवासी गुजराती पर्व 2022 के दूसरे दिन यानी कि आज कहीं. उन्होंने दुनियाभर में रह रहे गुजरातियों की तारीफ करते हुए कहा कि गुजराती चाहे कहीं भी रहें, वह हर जगह जाकर सफलता हासिल करते हैं.
प्रवासी गुजराती पर्व-2022
बता दें कि गुजराती गौरव का जश्न मनाने के लिए, TV9 नेटवर्क और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका यानी AIANA ने शनिवार को अहमदाबाद में तीन दिवसीय ‘प्रवासी गुजराती पर्व 2022’ का शुभारंभ किया था. कार्यक्रम में पहले केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी थी. अहमदाबाद में हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी गुजराती पर्व-2022 का आज दूसरा दिन है.देश-विदेश में कई उपलब्धियां हासिल करने वाले भारत के शीर्ष नीति निर्माताओं और राज्य के वैश्विक राजदूतों ने भी इस मंच के माध्यम से अपनी बातें दुनिया के सामने रखीं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post