प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु में आज अन्तर सीमान्त खेल कूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल पंचकूला के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक बल स्तर की विभिन्न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्ट एड फोर इक्वाईन्स एंड केनायन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं।
आईटीबीपी की अन्तर सीमान्त प्रतियोगिताओ में 22 नवंबर को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में एस.पी. चौधरी स्पेशल डायरेक्टर जनरल (प्रोजेक्ट रीजन) चंडीगढ़, मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर., राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रान्त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) उपस्थित रहे। इनके अलावा बाहर एवं स्थानीय आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति गण प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्द्र के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बल स्तर की इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में 22 नवंबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में से 20 कि.मी. वाक फाइनल, 110 मीटर हर्डल हीट, लोंग जम्प फायनल, डिस्क थ्रो फाइनल, जैबलिन थ्रो फाइनल, 110 मीटर हडल फायनल, 200 मीटर फाइनल, 100×4 रिले फाइनल, 3000 मीटर (एस.सी.) फाइनल तथा एआईपीडीएम शूटिंग, प्रतियोगिता में राईफल्स इवेंटस (100 यार्ड, 200 यार्ड नीलिंग एवं 300 यार्ड प्रोन पोजीशन), वेटनरी फस्ट एड फोर इक्वाईन्स एंड केनायन प्रतियोगिता में वेटनरी फस्ट ऐड फॉर माइनर इन्जरी, वांड ड्रेसिंग एण्ड सूचरिंग एवं बेंडेजिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post