बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। पांच दिन पूर्व राजकिशोर नगर से रहस्यमय ढंग से गायब किशोरी की सड़ी गली लाश मिलने के मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर 24 घंटे के भीतर लटोरी पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल के मामले का राजफाश कर दिया है।
बता दें कि 16 अक्टूबर को तड़के पांच बजे गांव के परसा पारा में रहने वाला नेतलाल राजवाड़े अपने पत्नी और बच्चों के साथ कार्तिक स्नान करने के लिए घर से करीब आधा किलोमीटर दूर पठारी कोरचा मैदान स्थित टयूबवेल जाने के लिए निकला था। वह अपनी पत्नी के साथ पहले निकला और उसकी 17 वर्षीय पुत्री अपनी छोटी बहन इंदिरा राजवाड़े के साथ पीछे पीछे आ रही थी। टयूबवेल के पास बहुत कर इंदिरा राजवाड़े रुक गई थी और किशोरी मोबाइल में बात करते करते आगे बढ़ गई थी। उसके बाद वह अचानक गायब हो गई थी। परिजन उसकी तलाश करने लगे थे। काफी खोजबीन के बावजूद रहस्यमय ढंग से गायब किशोरी का कोई पता नहीं चल सका था। इसी बीच बीते शुक्रवार को दिन में गांव के पठारी कोरचा मैदान के किनारे झाड़ी में लापता किशोरी फूलकुंवर की सड़ी गली लाश मिली थी। डा. नारद गुप्ता व डा. अपूर्व जायसवाल की टीम ने शव का मौके पर पोस्टमार्टम किया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर लटोरी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया।
ऐसे चढ़ा आरोपित पुलिस के हत्थे-
हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी लटोरी पुलिस को पता चला कि पड़ोसी युवक नामिक उर्फ सोनू यादव से किशोरी का प्रेम संबंध था। इस संदेह पर पुलिस ने संदेही के मित्र मामूल बरगाह से पूछताछ की। उसने बताया कि लाश मिलने के एक दिन पूर्व सोनू ने शराब के नशे में उसे बताया था कि किशोरी अब इस दुनिया में नही रही। उसी आधार पर पुलिस ने सोनू यादव ( बरगाह ) पिता मोहन यादव 20 वर्ष निवासी ग्राम राजकिशोर नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि एक साल से उसका किशोरी से प्रेम संबंध था। घटना के दिन वह मिलने का निर्धारित समय से काफी विलंब से वहां पहुंचा था। इसको लेकर मृतका द्वारा गाली गलौज किए जाने से आक्रोशित होकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपित सोनू यादव को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे सूरजपुर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनंजय पाठक समेत एएसआइ मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, पिंगल मिंज व पुलिस टीम सक्रिय रही।
Posted By: Nai Dunia News Network
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post