बरगढ़21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरगढ़ फाइटर्स ग्रुप द्वारा संकल्प परिवार व विकास नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त प्रयास से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बरगढ़ लेंगू मिश्र स्टेडियम से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महिला कॉलेज के सामने आकर समाप्त हुई, जहां सभा आयोजित कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मिनती पति ने फाइटर्स ग्रुप के कार्यों के बारे में बताया। कैंसर के कारण व इसके निवारण पर उपस्थित लोगों ने अपने मत व्यक्त करते हुए पंजाब के बाद ओडिशा के बरगढ़ जिले को सबसे ज्यादा कैंसर प्रभावित बताया।
खेती में काफी मात्रा में रासायनिक के इस्तेमाल को मूल कारण बताते हुए इसके बदले जैविक खाद का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं शहर की जीवन शैली, वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने पर भी कैंसर पर जीत हासिल करने की बात जाब के अध्यक्ष रविनारायण पंडा ने कही। कार्यक्रम में फाइटर्स ग्रुप के सदस्य अर्जुन सेठ, प्रताप दास, जयश्री पण्डा, संकल्प परिवार के विकास अग्रवाल, पूर्व सैनिक संघ के अरुण रथ, महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष दधिवामन दास, संवाददाता व्योमकेश कर, बद्रीप्रसाद साहू, रमणी रंजन बेहेरा, संवाददाता संघ के सचिव प्रेमानन्द खमारी के साथ अन्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक शामिल रहा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post