पुलिस के भय से 6596 अपराधी कर चुके हैं अपराध से तौबा
फिरोजाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा अपराधियों का सत्यापन कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अब तक कुल 14,797 अपराधियों को सत्यापित कर चुकी है। पुलिस के भय से अब तक कुल 6596 अपराधी अपराध से तौबा कर चुके हैं।
पुलिस के सोशल मीमिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अपराधियों की सतत निगरानी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पहचान के तहत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अब तक जनपद के 14,797 अपराधियों को सत्यापित किया जा चुका है। जिनमें से वर्तमान में 2,186 अपराधी सलाखों के पीछे हैं, जबकि 265 अपराधी लापता हैं एवं 664 अपराधियों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 22 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही अमल में लायी जा चुकी है। इस प्रकार जनपद पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज कुल 16,362 अपराधियों पर जनपदीय पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
जनपद के 21 थानों में हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, अवैध शराब, पोक्सो अधिनियम, फिरौती के लिए अपहरण एवं जबरन वसूली के कुल 16,362 अपराधियों को फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है।
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जोन स्तर पर अपराधियों के सत्यापन एवं निगरानी हेतु ऑपरेशन पहचान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पहचान ऐप के माध्यम से पुलिसकर्मियों द्वारा अपराधियों के घर जाकर उनका सत्यापन किया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में जनपद के थाना शिकोहाबाद द्वारा अब तक कुल 1,429 अपराधियों को सत्यापित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 1,235 अपराधियों के सत्यापन के साथ थाना जसराना दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर थाना उत्तर हैं, जिसके द्वारा 1,101 अपराधियों को सत्यापित किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार पुलिस के भय से अब तक कुल 6,596 अपराधियों द्वारा जुर्म की दुनिया का रास्ता छोड़ दिया गया है, और अब समाज में आम नागरिक बनकर सम्मान पूर्वक जीवन निर्वहन कर रहे हैं। वहीं सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही एवं हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी कई कठोर कार्यवाहियां लगातार की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post