शामलीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जनपद के मेरठ करनाल नेशनल हाइवे मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज में आज संविधान दिवस के रूप में प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करने के बाद राष्ट्रगान गाते हुए उनकी जीवनशैली का प्रोफेसर ने व्याख्यान किया ।उनके कर्मों का गुणगान करते हुए छात्र छात्राओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने की आह्वान किया।
आप को बता दे कि आज जिले के मेरठ करनाल हाइवे मार्ग पर राष्ट्रीय किसान पीजी कालेज शामली में आज 73वा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र पाल जी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रवज्जलन तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी में डा. आकाश कुमार, कु.आरजू , गुंजन सैनी ने अपने विचारों को सांझा किया तथा संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक डॉ चंद्रबली पटेल ने संविधान के प्रस्तावना की शपथ विद्यार्थियों तथा ऑडिटोरियम में उपस्थित समस्त शिक्षको को कराया ।कार्यक्रम का संचालन कु. निकिता द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा. प्रवीन अहमद,डा. एस के श्रोती ,डा. सौरभ कुमार पाण्डेय, डॉ संजीव रोंपल, डा. अजय कुमार सिंह, डॉ गायत्री त्रिपाठी,डॉ चारू गोयल व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का आयोजन एक्टिविटी क्लब द्वारा किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post