Publish Date: | Thu, 24 Nov 2022 01:33 PM (IST)
बिलासपुर। पाश मशीन में लगातार आ रही तकनीकी गड़बड़ी के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। इससे दुकान संचालक और राशन कार्डधारकों के बीच विवाद स्थिति बनने लगी है।
पीडीएस में डिजिटल वैट मशीन आने से दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने और हितग्राहियों की संख्या अधिक होने के कारण मशीन काम नहीं कर रही है। कार्डधारकों को पात्रता के अनुसार खाद्यान्न वितरण के लिए वैट मशीन को पास मशीन से जोड़ा गया है। ग्राहकों को खाद्यान्न वितरण करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा हैं। इस समस्या को लेकर पीडीएस दुकान संचालकों ने खाद्य नियंत्रक से शिकायत दर्ज कराई है। अब पास मशीन से वैट मशीन को जोड़ने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब
कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए राशन दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन दी गई है। इस मशीन की खासियत यह कि ग्राहकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का पूरा हिसाब रखा जाता है। लिहाजा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कालाबाजारी और खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इस क्रम में व्यवस्था को हाईटेक करने के लिए अब पास मशीन से डिजिटल वैट मशीन को जोड़ दिया गया है। ताकि हितग्राहियों के अनाज पर दुकानदार डंडी न मार सकें।
शासन की नई व्यवस्था ने दुकानदारों और ग्राहक दोनों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। अब तक पास मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने के बाद कार्डधारक अपने हिस्से का खाद्यान्न ले लेते थे। लेकिन अब केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं में उचित मूल्य दुकानदार को खाद्यान्न अलग-अलग तौलकर देना पड़ रहा है। अब पास मशीन से वैट मशीन को ब्लूटूथ से जोड़ने के बाद हितग्राहियों का अंगूठे का निशान लगाने के बाद इस प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है। सर्वर की दिक्कतें आ रही है। कार्डधारकों और दुकानदार के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया का कहना है कि पास मशीन से वैट मशीन को जोड़ने से व्यवहारिक परेशानियां आ रही हैं। खाद्यान्न तौलने के दौरान कुछ परेशानियां आ रही हैं। कार्डधारको की शिकायत व समस्या को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह तक पास मशीन से वेट मशीन को नही जोड़ने की छूट दी गई है।
रायगढ़ में बनी विवाद की स्थिति
बीते दिनों रायगढ़ जे के उचित मूल्य दुकान संचालकों ने दुकान बंद कर कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया था। उनकी मांग थी कि पास मशीन को तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जाए उसके बाद ही खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था शुरू की जाय। इनका कहना था कि मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है। कार्डधारक यह मानने को तैयार नहीं नहीं है। इससे प्रतिदिन विवाद की स्थिति बन रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post