एनी एरनॉक्स के साहित्यिक जीवन की शुरुआत 1974 में हुई, जब वह 34 बरस की थीं. उनकी ज्यादातर रचनाएं ऑटोबायोग्राफी शैली में रही हैं.
एनी एर्नाक्स को साहित्य का नोबेल
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. फ्रांसीसी लेखक एनी एरनॉक्स को नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नोबेल पुरस्कार की घोषणा करनेवाली समिति ने कहा है एरनॉक्स को उनके साहस और आलोचनात्मक शैली के साथ व्यवस्थाओं और सामूहिक समस्याओं को उजागर करनेवाले लेखन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है. एनी एरनॉक्स को इससे पहले बुकर प्राइज के लिए भी नामित किया जा चुका है.
82 वर्षीय एनॉक्स 17वीं महिला हैं, जिन्हें साहित्य का नोबल मिला है. वह मजदूर वर्ग से आने वाले परिवार से निकलीं उपन्यासकार हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.
पिता चलाते थे किराने की दुकान
एनी एरनॉक्स का जन्म फ्रांस के एक छोटे से शहर यवेटोट में 1 सितंबर 1940 को हुआ था. वह अपने मजदूर वर्ग के माता-पिता के साथ पली-बढ़ीं. उनके माता पिता एक किराने की दुकान और कैफे चलाते थे. उन्होंने रूएन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 1977 से 2000 तक वह सेंटर नेशनल डी एन्साइनमेंट पार कॉरेस्पोंडेंस में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं. वह अभी भी फ्रांस में रहती हैं. वह एक प्रतिभशाली और हिम्मती लेखिका हैं. वह जिस बैक्ग्राउंड से निकली हैं, उसकी झलक उनके लेखन में भी मिलती हैं.
1974 में साहित्यिक जीवन की शुरुआत
एनी एरनॉक्स के साहित्यिक जीवन की शुरुआत 1974 में हुई, जब वह 34 बरस की थीं. उनका पहला आत्मकथात्मक उपन्यास लेस आर्मोइरेस वाइड्स था. उनकी ज्यादातर रचनाएं ऑटोबायोग्राफी शैली में रही हैं. ए वुमन स्टोरी, सिंपल पैशन और ए मैन्स प्लेस इसके उदाहरण हैं. उनकी कहानियां आम जिंदगी के काफी करीब और संघर्षों से सराबोर होती हैं. आलोचक उनकी रचनाओं को संस्मरण की श्रेणी का लेखन बताते हैं. जबकि एरनॉक्स मानती हैं कि उनका लिखा फिक्शन है.
देखें ट्वीट-
BREAKING NEWS: The 2022 #NobelPrize in Literature is awarded to the French author Annie Ernaux “for the courage and clinical acuity with which she uncovers the roots, estrangements and collective restraints of personal memory.” pic.twitter.com/D9yAvki1LL
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2022
बुकर पुरस्कार के लिए हुई थी नॉमिनेट
फ्रेंच लेखिका एनी की कई रचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद हो चुका है. 1984 में उन्होंने अपनी एक आत्मकथात्मक रचना ला प्लेस के लिए रेनाडॉट पुरस्कार जीता था. यह उपन्यास उनके पिता के साथ उनके संबंधों और फ्रांस के एक छोटे से शहर में बड़े होने के उनके अनुभवों पर केंद्रित था.
वर्ष 2019 में उनकी पुस्तक द इयर्स अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थी. उनकी रचनाएं ज्यादातर सेवन स्टोरीज प्रेस से प्रकाशित होकर आती हैं, जिसके सात संस्थापक साहित्यकारों में से वह भी एक हैं. एनी एनॉक्स साल 2014 में पैत्रिक मोदियानो के बाद नोबेल जीतने वाली पहली फ्रेंच लेखिका हैं.
पुरस्कार में क्या मिलेगा?
साहित्य समेत हर क्षेत्र के नोबेल विजेताओं को एक स्वर्ण पदक और एक प्रमाणपत्र के साथ एक करोड़ क्रोनोर (लगभग नौ लाख डॉलर) की पुरस्कार राशि दी जाती है. चूंकि 1896 में 10 दिसंबर की तारीख को ही एल्फ्रेड नोबेल का निधन हुआ था. इसलिए विजेताओं का सम्मान हर साल 10 दिसंबर को किया जाता है. 1901 से 2021 तक अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 609 बार नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post