भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के समन्वयक इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के समन्वयक इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। कोई धर्म नहीं कहता है कि एक-दूसरे को सताओ। बेटी किसी भी धर्म की हो, जिसने गलत किया है उसके घर पर बुलडोजर चलेगा। वे बुधवार को भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले अखंड भारत परिचर्चा कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इंद्रेश ने कहा कि 9 हजार मदरसों में राष्ट्रीय त्याेहार मनाया जा रहा है।
सरकार और मुस्लिम समुदाय मिलकर हर मदरसे में इस बार 15 अगस्त और 26 जनवरी मनाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिनके रास्ते अलग थे उनमें नफरत क्यों हुई। कई बार विभाजन हुआ। फिर एक हुए, लेकिन 1947 में सत्ता की चाह में भारत माता के बंटवारे को स्वीकार कर लिया गया। केंद्र और राज्य की किसी योजना में भेदभाव नहीं किया जाता है।
‘हमारा डीएनए… यानी ड्रीम, नेशनलिटी और एंसेस्टर एक’
संघ प्रचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के समन्वयक इंद्रेश कुमार ने बुधवार को कहा कि पूर्वज, संस्कृति, परंपरा और मातृभूमि के हिसाब से भारत के मुसलमान हिंदुस्तानी हैं। उन्होंने डीएनए को नए तरह से परिभाषित करते हुए कहा कि हमारे ड्रीम (सपने), नेशनलिटी (राष्ट्रीयता) और एंसेस्टर (पूर्वज) एक हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप में इंद्रेश ने कहा कि जब एकता की यह भावना प्रबल होगी तो देश में गाेहत्या, दंगे व भेदभाव नहीं होगा। अगली दीपावली पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सभी दरगाहों पर दीपोत्सव मनाएगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post