हाइलाइट्स
बजाज प्लैटिना 100 72 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
टीवीएस स्पोर्ट बाइक के कीमत 654,050 रुपये से होती है.
Honda SP 125 कम्यूटर बाइक का इंजन काफी पावरफुल है.
नई दिल्ली: हमारे देश में एक वर्ग ऐसा है जो केवल बाइक से सफर करता है. भारतीय मार्केट बाइक्स का एक बड़ा बाजार है जहां हर रेंज और सेगमेंट की बाइक्स आसानी से मिल जाती है. बात करें कम्यूटर बाइक की तो अब भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन उपलब्ध है. ये न केवल आरामदायक है बल्कि माइलेज भी काफी अच्छा मिलता है. इन बाइक्स से आप एक लीटर पेट्रोल में 65-70 किलोमिटर तक सफर कर सकते हैं.
भारत में बाइक्स की जीतनी भी कंपनी है जैसे हीरो, बजाज, टीवीएस और होंडा वो सब कम्यूटर बाइक लेकर आ गई है. आज हम आपको टॉप 5 कम्यूटर बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ₹8 लाख की कार को मोडिफाई कर बना दिया रेंज रोवर, लोग हुए हैरान, VIDEO वायरल
1.Bajaj Platina 100:
बजाज की बाइक्स लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है और प्लैटिना 100 सबसे अधिक माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक है. एक लीटर पेट्रोल डालने से ये बाइक 72 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. बजाज प्लैटिना के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 102 cc इंजन की ताकत मिलती है. बाइक की शोरूम कीमत लगभग 63,130 रुपये है.
2. TVS Sport:
भारतीय मार्केट में टीवीएस स्पोर्ट बाइक सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है. एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 654,050 रुपये से होती है.
3. Bajaj CT 110:
ये एक आरामदायक बाइक होने के अलावा अच्छा माइलेज देती है. एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमिटर चलती है. बाइक के कीमत 66,298 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: फिर मार्केट में छाई महिंद्रा बोलेरो, सितंबर में दर्ज की बंपर सेल
4. TVS Star City Plus:
ये बाइक ETFi टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसकी मदद से बाइक में अच्छा पावर और माइलेज होता है. एक लीटर पेट्रोल में ये 68 किलोमीटर का माइलेज देती है. माइक की कीमत 72,705 रुपये से शुरू होती है.
5. Honda SP 125:
125 cc इंजन के साथ ये कम्यूटर बाइक लोगों को बहुत पसंद आती है. बाइक का इंजन काफी पावरफुल है और माइलेज के मामले में भी काफी सही है. एक लीटर पेट्रोल में ये 65 किलोमीटर तक चलती है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 82,486 रुपये से होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Bike, Bike news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:36 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post