श्रीगंगानगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक बच्ची लक्ष्या।
जिले के रावला इलाके के गांव खानूवाली में बुधवार को बैलगाड़ी से ईंटे फिसलने से दबकर बच्ची की मौत हो गई। बच्ची बैलगाड़ी के पास खेल रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। बच्ची का पिता घर में कुछ निर्माण करवाने के लिए बैलगाड़ी में ईंटे लेकर आया था। उसने घर लाकर बैल्गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान बैलगाड़ी में रखी ईंटे नीचे फिसल गई और उसके नीचे दबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई।
घर में कंस्ट्रक्शन के लिए लाया था ईंटे
गांव 17 केएनडी खानूवाली का किसान रामनिवास अपने घर में रसोई का निर्माण करने के लिए पास से ही ईंटे लेकर आया था। उसने बैल को एक तरफ बांध दिया और ईंटो से लदी बैलगाड़ी खुले में खड़ी कर दी। इस दौरान रामनिवास की डेढ़ साल की बेटी लक्ष्या और चार साल की काव्या पास ही खेल रही थी। इसी बीच बैलगाड़ी में पीछे की तरफ की ईंटे फिसल गई और वे लक्ष्या पर आ गिरी। इससे लक्ष्या गंभीर घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काव्या को कोई चोट नहीं आई। आसपास के लोगों का कहना था कि संभवत: लक्ष्या ने खेलते समय पीछे की ईंटो को हिलाया होगा और इसी दौरान बैलगाड़ी में लदी ईंटे उसपर आ गिरी। बैलगाड़ी के पीछे रस्सी बंधी होने से यह भी आशंका है कि बच्ची ने बैलगाड़ी से बंधी रस्सी खींची हो अथवा रस्सी से झूल रही हो। इसी दौरान बैलगाड़ी में रखी इंटे पीछे की तरफ फिसल गई और बच्ची की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद बच्ची गंभीर घायल हो गई थी। उसे तुरंत रावला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के समय बच्ची के पास उसकी बड़ी बहन चार साल की काव्या भी खेल रही थी। हादसे में काव्या को कोई चोट नहीं आई।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post