ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। आज वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख बना हुआ है। ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोरी के संकेत आ रहे हैं। इसी तरह एशियाई बाजारों पर भी लगातार दबाव बना हुआ है। अमेरिकी बाजार में भी 2 दिन तक लगातार जारी रही तेजी पर बॉन्ड यील्ड में आई उछाल की वजह से ब्रेक लग गया है, जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर पड़ा है।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार बॉन्ड यील्ड में आए उछाल के कारण गिरावट के साथ बंद हुए। दरअसल 3 महीने से लेकर 30 साल तक की अवधि वाले बॉन्ड यील्ड में 4 प्रतिशत की उछाल आई है, जिसने अमेरिकी शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स पर निगेटिव असर डाला है। पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस में 99 अंक की गिरावट दर्ज की गई, वहीं नैस्डेक भी 91 अंक गिरकर बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी- 500 इंडेक्स भी गिरावट के साथ 3,695 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस कारोबारी सत्र के दौरान हुए कारोबार में अमेरिकी मार्केट के 11 सेक्टर में से 10 सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना नजर आया।
अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है। एशियाई बाजार लगातार दबाव की स्थिति में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में 113 अंक की गिरावट बनी हुई है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स भी 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,954.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज 0.33 प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है और फिलहाल ये इंडेक्स 3.033.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान के बाजार में भी अभी तक के कारोबार में 1.57 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल ताइवान का बाजार 12,768.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हेंगसेंग में 2.28 प्रतिशत की गिरावट आई है और फिलहाल ये इंडेक्स 16,134.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी आज 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार और एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी साफ-साफ नजर आ रहा है। भारतीय शेयर बाजार ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद भारतीय बाजार में निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी भी हुई है। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार दबाव में ही कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post