Bokaro : स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने और स्वच्छ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो द्वारा स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन सामूहिक स्वच्छता अभियान के साथ हुआ. शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें अपनी सहभागिता निभाई. विद्यालय की प्राइमरी व सीनियर दोनों इकाइयों में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी विद्यालय परिसर और आस-पास सघन साफ-सफाई की. वहीं, बच्चों ने अपने क्लासरूम और आसपास के इलाके को साफ किया.
इसे भी पढ़ें–पूजा सिंघल ने रियल एस्टेट में निवेश किये 1.33 करोड़ रुपये
स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश
प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने भी शिक्षकों और बच्चों के साथ झाड़ू थाम सभी को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ और स्वस्थ मन का वास है. हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली बनानी होगी. स्वच्छता को अपनाकर ही हम स्वस्थ और सशक्त समाज, राज्य व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. इसके लिए हम सभी को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने बच्चों को इसके लिए खास तौर से छात्र-जीवन से ही संजीदा रहने का संदेश दिया.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़ें–झारखंड पुलिस की अपील- पूजा पंडालों में वाहन से नहीं, पैदल घूमें
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post