- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- The Changing Picture Of Varanasi Is Pleasing To The Tourists Of Tamil Nadu, Said The Pace Of Development With The Protection Of Religion Is Affecting
वाराणसी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन करेंगे।
वाराणसी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक माह तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले ही यहां तमिल श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले भी बनारस आ चुके तीर्थयात्रियों का कहना है कि पहले और आज की काशी में काफी बदलाव आ चुका है। यहां धर्म के संरक्षण के साथ ही विकास की गति प्रभावित करने वाली है।
तमिलनाडु से आई अन्नपूर्णीनी ने कहा कि काशी को बहुत अच्छा बना दिया गया है।
काशी पहले से ज्यादा साफ दिखती है
सदियों से काशी में बड़ी संख्या में तमिलनाडु के श्रद्धालु आते रहे हैं। काशी-तमिल संगमम् में शामिल होने तमिलनाडु से आई अन्नपूर्णीनी ने बताया कि यहां की आध्यात्मिकता और धार्मिकता के चलते हम लोग हजारों किलोमीटर दूर से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। काशी अब पहले से ज्यादा साफ सुथरी दिखाई देती है। काशी को बहुत अच्छा बना दिया गया है। अन्नपूर्णीनी ने कहा हम लोग काशी विश्वनाथ से प्रार्थना किए हैं कि उत्तर प्रदेश के जैसे ही धर्म का संरक्षण करते हुए विकास कार्य तमिलनाडु में भी हों।
चंद्रशेखर द्रविण ने कहा कि नई काशी की ख्याति पूरे विश्व में फैल रही है।
नई काशी की ख्याति विश्व भर में फैल रही
काशी में रहने वाले तमिलनाडु के चंद्रशेखर द्रविण ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हुए हैं, नई काशी की ख्याति पूरे विश्व में फैल रही है। हमारे यहां तमिलनाडु से बनारस आने वाले श्रद्धालु काशी को काफी सराहते हैं। पहले दक्षिण भारत में यूपी गुंडों-बदमाशों के लिए बदनाम था, मगर आज यूपी के विकास की चर्चा होती है। राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, कुंभ मेला, दीपोत्सव और देव दीपावली की चर्चा होती है।
कृष्ण कुमार ने कहा कि 10 साल बाद काशी आया हूं। यहां का विकास देखकर खुशी हुई है।
तमिलनाडु के कृष्ण कुमार ने बताया कि वह 10 साल बाद काशी आए हैं। यहां का विकास देखकर खुशी हुई है। गंगा पहले से काफी साफ हुई हैं। घाट भी खूबसूरत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम् से हमारे आपसी संबंधों में नयी ताजगी आएगी, जिससे और ज्यादा पर्यटक काशी आएंगे।
वेंकट रमन घनपाठी ने कहा कि तमिलनाडु से आने वाले श्रद्धालु काशी के विकास से काफी प्रभावित होते हैं।
पांच पीढ़ी से काशी में रह रहे और श्री काशी विश्वनाथ न्यास के सदस्य के वेंकट रमन घनपाठी ने बताया कि तमिलनाडु से आने वाले लगभग सभी श्रद्धालु उनके मंदिर में आते हैं। वह काशी समेत उत्तर प्रदेश के विकास से काफी प्रभावित होते हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post