गोंडा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा में बाल हिंसा उन्मूलन को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया।
ब्लॉक सभागार कटरा बाजार में नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जनजागरण अभियान के तहत समन्ववय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल व खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्य ने किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बाल श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने गांवों के आसपास के लोगों को जागरूक करें, जिससे क्षेत्र के बालकों को अच्छी शिक्षा मिल सके। बीडीओ ने बालश्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी यूनिसेफ दिनेश कुमार ने बाल श्रम के प्रभावों व विधिक प्रावधानों के बारे में अवगत कराया।
समन्ववय बैठक को संबोधित करते अधिकारी।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
कार्यक्रम में कानपुर की संस्था संस्कार ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। आशीष मिश्र जिला समन्ववय चाइल्ड लाइन ने कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। यदि किसी भी गांव या कस्बे में बाल मजदूरी करवाई जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त दें। सूबे के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि 5 वर्षों में प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराना है।
बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता जरूरी
श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने कहा कि बाल श्रम व बाल विवाह के लिए जागरूकता जरूरी है। उसी क्रम में कटरा बाजार के 25 गांवों में प्रतिदिन जाकर श्रम विभाग,यूनिसेफ व चाइल्ड लाइन के कर्मचारी जाकर जागरूक करेंगे, जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी ने भी बाल श्रम को रोकने के लिए लोगों से अपील की।इस अवसर पर अनिल कुमार,चन्द्रेश यादव,मो.सऊद,अनिल पाण्डेय,सुनील तिवारी,संतोष कुमार,सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post