Annapurna Devi : हिंदू धर्म में माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर की रसोई घर में माता अन्नपूर्णा का वास होता है. माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से ही घर में धन-धान्य आता है. इन्हीं सब कारणों के कारण लोग अपने घर में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाते हैं. वास्तु शास्त्र भी यह मानता है कि घर के किचन में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर होना बहुत जरूरी है. माता अन्नपूर्णा की तस्वीर के साथ रसोई घर में फलों व सब्जियों से भरी हुई खूबसूरती तस्वीर भी लगाई जानी चाहिए. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि रसोई में इन तस्वीरों को लगाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और घर में अन्न के भण्डार हमेशा भरे रहते हैं.
आपने बहुत से लोगों के घर में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर जिसमें भगवान शिव को अन्न का दान कर रहीं हैं लगी देखी होगी इस तस्वीर को देख कर मन में यह बात आती है कि इस तस्वीर के पीछे का कारण क्या है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की प्राचीन कहानी के बारे में.
यह भी पढ़ें – आपके नीरस जीवन में खुशियां भर देंगे चावल के ये अचूक उपाय
पौराणिक मान्यता के अनुसार
प्राचीन धर्म शास्त्रों में माता अन्नपूर्णा की इस तस्वीर का जो वर्णन मिलता है. वह इस प्रकार है कि एक बार प्राचीन समय में सभी देवी देवताओं ने मिलकर ब्रह्म को माया से श्रेष्ठ बता दिया था. इस समय भगवान शिव ने भी सभी देवी देवताओं की बात का अनुमोदन करते हुए कहा कि भोजन भी माया का ही एक रूप है.
यह भी पढ़ें – शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय, बनी रहेगी सुख समृद्धि
इस बात से नाराज होकर आदिशक्ति देवी ने अपनी समस्त माया इस दृष्टि से समेट ली. जिसके कारण पूरी पृथ्वी पर भोजन का अकाल पड़ गया. भगवान भोलेनाथ माता आदिशक्ति के क्रोध को जानते थे. तब भगवान शिव ने उन्हें प्रसन्न करने के लिए भिक्षुक का रूप बनाकर उनके पास पहुंच गए. वहां उन्होंने माता आदिशक्ति से भिक्षा के स्वरूप में अन्न का दान मांगा.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: भूलकर भी इस तरह ना पहनें कछुआ रिंग, जानें इसे पहनने के नियम
भिक्षुक के रूप में भोलेनाथ की पुकार सुनकर माता का हृदय पिघल गया. जब वह दान देने के लिए आईं तो उन्होंने देखा कि उनके पति महादेव ही भिक्षुक का रूप धारण करके आए हैं. यह देखकर माता का क्रोध समाप्त हो गया और उन्होंने सारी पृष्ठ सृष्टि को धन-धान्य से परिपूर्ण कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 02:26 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post