हाइलाइट्स
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की दो दिवसीय बैठक मुंबई और नई दिल्ली में हुई.
इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद निरोधी इकाई के प्रमुख डेविड शरिया ने भारत की खूब तारीफ की.
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को मानवता के लिए ‘सबसे गंभीर खतरों में से एक’ बताया.
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता नई और उभरती हुई तकनीक को बतौर ‘मुख्य चिंता के विषय और ध्यान केंद्रित करने’ वाले मुद्दे के रूप में रखेगी. नई दिल्ली में आयोजित सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (CTC) की बैठक से इतर इस वैश्विक संस्था की आतंकवाद निरोधी इकाई के प्रमुख डेविड शरिया ने शनिवार को यह बात कही.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरिया ने इसके साथ ही अपनी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद आतंकवाद के मसले के वैश्विक समाधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक ‘खूबसूरत चीज’ है.
शरिया ने कहा कि बैठक के बाद अपनाई जाने वाली घोषणा सीटीसी और उसके कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) इन मुद्दों से कैसे निपटेगी, इस बारे में विवरण प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- UAE के मंत्री ने एस जयशंकर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मैं आपके विदेश मंत्री से बेहद प्रभावित हूं
डेविड शरिया ने की भारत की तारीफ
शरिया ने कहा, ‘हम पहले से ही देख रहे हैं कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के खतरे के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भागीदारी बहुत उच्च स्तर पर है. यह अपने आप में (दिल्ली में आयोजित) इस बैठक की एक बड़ी उपलब्धि है.’
उन्होंने कहा, ‘इस बैठक में तैयार होने वाला दस्तावेज आतंकवाद विरोधी समुदाय के लिए एक बहुत स्पष्ट कार्य योजना तैयार करेगा कि वे कौन सी गतिविधियां करेंगे, वे क्या प्रतिबद्धताएं जताएंगे और सदस्य देशों की वे कैसे मदद करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘भारत के बारे में खूबसूरत चीजों में से एक यह है कि यह खुद को आतंकवाद का शिकार बताने से बाहर निकल गया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए मार्ग प्रशस्त किया… चिंता के तीन क्षेत्रों की पहचान की और परिषद के 15 सदस्यों को एक साथ लाया… जो भारत और सभी देशों की मदद करेगा.’
जयशंकर का पाकिस्तान पर हमला
वहीं आतंकवाद रोधी समिति की इस बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को साफ तौर से पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी प्रतिबंध व्यवस्था उन देशों को आगाह करने के लिए प्रभावी है, जिन्होंने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम बना लिया है. जयशंकर ने आतंकवाद को मानवता के लिए ‘सबसे गंभीर खतरों में से एक’ बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बावजूद आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है, खासतौर से एशिया और अफ्रीका में.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले दो दशकों में आतंकवाद से निपटने के लिए मुख्य रूप से आतंकवाद रोधी प्रतिबंध व्यवस्था के आसपास निर्मित महत्वपूर्ण संरचना विकसित की है.’ उन्होंने कहा, ‘यह उन देशों को आगाह करने के लिए बहुत प्रभावी रही है, जिन्होंने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम बना लिया है.’
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति (CTC) की दो दिवसीय बैठक मुंबई और नई दिल्ली में हुई. इस बैठक में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट, नयी भुगतान प्रणालियों और ड्रोनों के उपयोग से निपटने के तौर-तरीकों पर विचार किया गया. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: S Jaishankar, Terrorism
FIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 15:55 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post