Night Culture In Delhi: अब दिल्ली में भी नाइट कल्चर को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है. अभी ये व्यवस्था देश के कुछ हिस्सों में ही है, तो जानते हैं इसके क्या नियम होते हैं…
अब दिल्ली में भी रात में दुकानें खुलने की शुरुआत हो सकती है.
भारत में अब धीरे-धीरे नाइट कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है. नाइट कल्चर का मतलब है कि रात में भी दुकानें खुली रहती हैं और अगर कोई सामान आप दिन में नहीं खरीद पाए तो रात में भी आसानी से खरीद सकते हैं. अभी एक समय बाद दुकानें बंद हो जाती हैं, लेकिन अब रातें भी हमेशा गुलजार रहेंगी. देश के कई शहरों में यह कल्चर आ चुका है, लेकिन अब जल्द ही उसकी शुरुआत दिल्ली में होने वाली है. इसके बाद से दिल्ली वाले लोग भी रात में शॉपिंग कर सकेंगें.
ऐसे में जानते हैं कि अभी क्या अपडेट हुआ है, जिस वजह से दिल्ली में नाइट कल्चर के शुरुआत की बात की जा रही है. इसके साथ ही जानते हैं कि अभी भारत के किन-किन शहरों में नाइट कल्चर है और उनके क्या नियम हैं. तो जानते हैं भारत में नाइट कल्चर से जुड़ी खास बातें…
दिल्ली को लेकर क्या है अपडेट?
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 300 से ज्यादा दुकानों ने 24 घंटे खोलने का आदेश दे दिया है. यानी अब ये करीब 314 दुकानें रात में भी खुल सकेंगे. अभी दिल्ली में ऐसे कुछ स्टोर हैं, जो रात में भी खुलते हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. हालांकि, अभी इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, जो जल्द ही जारी किया जा सकता है. दिल्ली में जिन स्टोर्स को परमिशन दी गई है, उन प्रतिष्ठानों में होटल-रेस्टोरेंट, खाने पीने की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली दुकानें, दवाई की दुकानें आदि शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद से नाइट कल्टचर को बढ़ावा मिलेगा. अभी कुछ नियमों की वजह से दुकानें 11 बजे तक बंद करनी होती है. साथ ही मांग है कि मेट्रो सेवा के टाइम भी बढ़ाया जा सकता है ताकि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिक्कत ना हो और इससे व्यापार में भी फायदा मिलने वाला है.
अभी किन शहरों में ये कल्चर?
दिल्ली के अलावा दूसरे शहरों की बात करें तो अभी मुंबई और बेंगलुरू में यह व्यवस्था है. यहां कई प्रतिष्ठान ऐसे हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं और इन दुकानों में मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें आदि शामिल हैं. हालांकि, ये इजाजत हर किसी प्रतिष्ठान को नहीं होती है और कुछ चयनित संस्थानों को ये परमिशन दी गई है. इसके अलावा कोलकाता में भी नाइट कल्चर को धीरे धीरे बढ़ावा मिल रहा है.
क्या होते हैं नियम?
बता दें कि जब भी दुकानों को रात में खोलने की परमिशन दी जाती है तो उसमें कई तरह की शर्तें भी होती हैं. जैसे कर्नाटक में जिन दुकानों को अनुमति दी गई है, वहां रात में 10 से ज्यादा लोग काम करने वाले होने चाहिए. अगर आप दुकान में अकेले हैं तो आपको ये इजाजत नहीं मिलेगी. साथ ही अब महिलाओं को भी रात में करने की छूट दी जा रही है. अब दिल्ली में भी ये व्यवस्था आती है तो इसे लेकर नियम भी बनाए जाएंंगे, जिनका पालन करना जरूरी होगा.
और भी पढ़ें- नॉलेज की खबरें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post