नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने international electrotechnical commission के उपाध्यक्ष का पद हासिल कर लिया है। इसके अलावा भारत को Strategic Management Board के अध्यक्ष की भी जगह हासिल हो गई है। इस बोर्ड में बतौर अध्यक्ष भारत का कार्यकाल दो वर्षों (2023-25) का होगा। आईईसी के उपाध्यक्ष पद के लिए सेन फ्रांससिको आम बैठक में हुई वोटिंग के दौरान भारत ने ये पद हासिल किया है। इस वोटिंग में भारत को मिले करीब 90 फीसद मतों के बाद ये मुकाबला करीब-करीब एकतरफा ही रहा। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अब विमल महेंद्रू भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान हुई वोटिंग में मैंबर आफ नेशनल कमेटी आफ आईईसी, समेत ब्यूरो आफ इंडियन स्टेंडर्ड की दूसरी तकनीकी कमेटी के सदस्यों को भी चुना गया।
आईईसी का पद मिलने के बाद अब भारत बीआईएस के सहयोग से International organisation of standardisation में अहम भूमिका निभा सकेगा। इसके अलावा भारत इस मंच से भारत अपने विचारों को व्यक्त कर सकेगा जो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक के समान आने में मदद करेगा। इसमें खासतौर पर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक से जुड़ी तकनीक शामिल होंगी।
बता दें कि आईईसी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की गैर मुनाफा वाली संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक सामान के इंटरनेशनल ट्रेड, इंफ्रास्ट्रक्चर, की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। इसमें तकनीकी दक्षता, अफोर्डेबल, रिसर्च, और अक्षय ऊर्जा शामिल है। इसके अलावा इसमें सुविधाओं से लैस शहर, बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम, क्लाइमेट चेंज, लोगों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है।
आईईसी के विश्व में 170 से अधिक देश सदस्य हैं। पूरी दुनिया में इसके करीब 20 हजार एक्सपर्ट हैं। इसकी एक नेशनल कमेटी है, जिसके फुल मैंबर्स कीसंख्या करीब 62 है । इसके अलावा इसमें ऐसोसिएट मैंबर्स की संख्या करीब 26 है। इस तरह से इसके कुल सदस्यों की संख्या 88 है। फिलहाल इसकी कमान चीन के Yinhiao Shu के हाथों में है। शू आईईईई के वरिष्ठ सदस्य भी हैं।
Edited By: Kamal Verma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post