- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- During The Bharat Jodo Yatra, There Was Talk Of A Chakkajam, Before That There Was Also Talk Of Taking A Tomb.
बुरहानपुर (म.प्र.)21 मिनट पहले
लोधीपुरा में सीमांकन की मांग पूरी नहीं होने के चलते नागझिरी स्थित उदासीन आश्रम के संत पुष्करानंद महाराज ने एक बार फिर चक्काजाम की चेतावनी दी है। इस बार उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
इससे पहले उन्होंने लोधीपुरा में एक मंच से और दूसरी बार ओंकारेश्वर से वीडियो जारी कर चेतावनी दी थी। अब तीसरी बार 500-1000 संतों के साथ चक्काजाम की बात वीडियो जारी कर कही है। वहीं प्रशासन की सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन महंत इससे संतुष्ट नहीं हैं।
दरअसल लोधीपुरा स्थित दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के बीच जमीन के सीमांकन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर 27 नवंबर से मंदिर समिति सदस्य अनिश्चितकालीन क्रमिक भूूख हड़ताल पर बैठ गए थे।
इसी बीच उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने मंच से जल समाधी लेने, रास्ता जाम करने की चेतावनी दी थी। 30 अक्टूबर को चौथे दिन सांसद, पूर्व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर चर्चा की थी। तहसीलदार ने सीमांकन का पत्र जारी किया था। तब अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल खत्म हुई थी।
3 नवंबर को सीमांकन की प्रक्रिया भी प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गई थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर ओंकारेश्वर से भी वीडियो जारी कर चेतावनी दी गई थी। अब फिर तीसरी बार चक्काजाम की चेतावनी दी गई है।
जानिए क्या कहा महंत पुष्करानंद महाराज ने
बुरहानपुर शासन, प्रशासन ने हमको आश्वासन दिया था कि हम तीन दिन के अंदर नप्ती और पूरा पंचनामा बनाकर देंगे, लेकिन आज तक उसकी कोई सूचना नहीं दी न ही इसका कोई जवाब दिया। इसलिए जिस दिन कांग्रेस के राहुल गांधी बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे उस दिन हम चक्काजाम करेंगे और अनशन पर बैठ जाएंगे।
उन्होंने कहा- इसलिए मैंने संतो से आह्वान किया है कि वह यहां आएं। 500-1000 जितने भी होंगे वह चक्काजाम करेंगे और फिर सभी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post