अल खोबार (सऊदी अरब). भारत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां मालदीव को 5-0 से करारी शिकस्त देकर एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 के क्वॉलिफायर्स में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. भारत की तरफ से कप्तान वनलालपेका गुइटे, ललमिंगछुआंगा फनाई, अमन, बॉबी सिंह और फीनिक्स ओइनम ने एक-एक गोल किया.
भारतीय टीम ने शुरू से ही हावी होकर खेलने की रणनीति अपनाई जिसमें वह सफल भी रही. उसके पास नौवें मिनट में ही गोल करने का मौका था, लेकिन वह चूक गया. कप्तान गुइटे ने हालांकि जल्द ही भारत की तरफ से पहला गोल दाग दिया.
नेशनल गेम्स: पोल वॉल्ट में शिवा, वेट लिफ्टिंग में लापुंग ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड
नेशनल गेम्स: तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन मिक्स्ड टीम में अपने नाम किया गोल्ड मेडल
फनाई ने 24वें मिनट में भारत की बढ़त दोगुनी कर दी. भारतीय कप्तान के पास अपना दूसरा गोल करने का भी मौका था, लेकिन मालदीव के पेनल्टी बॉक्स के पास से ली गई. उनकी फ्री किक बार से टकरा गई. भारत मध्यांतर तक दो गोल से आगे था. उसने दूसरे हाफ में भी शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और 15 मिनट के बाद अपना तीसरा गोल भी कर दिया. टीम के लिए यह गोल अमन ने किया.
India U-17 National Team 🇮🇳 Head Coach @23ibiano gives his opinion on the performance against Maldives 🇲🇻 and on the upcoming match against Kuwait 🇰🇼#AFCU17 🏆 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/uJcH1ZTVMR
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 4, 2022
भारत को इसके आठ मिनट बाद हुजैफा अहमद दार के फाउल करने से पेनल्टी मिली, जिसे बॉबी सिंह ने गोल में बदला. इसके कुछ मिनट बाद ही फीनिक्स ने 25 गज की दूरी से करारा शॉट जमाकर भारत की तरफ से पांचवां गोल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Football, Football news, Indian football
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 17:03 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post