ICC ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए 20 मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल क्रिकेट की इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने टूर्नामेंट के पहले दो राउंड ग्रुप मैचों और सुपर 12 राउंड के लिए अधिकारियों की घोषणा की है.Also Read – अगर बाबर आजम चाहते हैं तो मैं वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार: शोएब मलिक
आईसीसी का यह 8वां टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है, जिसमें दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर खेला जाएगा. Also Read – इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया- भारत के वर्ल्ड कप मिशन में कौन होगा तुरुप का इक्का और कहां है समस्या
आईसीसी के मुताबिक इस मैच में रंजन मधुगले को मैच रेफरी बनाया गया है. इसके अलावा मराइस इरासमस और रोड टकर को मैदानी अपंयार की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि रिचर्ड कैटलबर्ग टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे. Also Read – आईसीसी ने किया टी20 विश्व कप के लिए 16 अंपायरों के नाम का ऐलान, भारत के नितिन मेनन शामिल
इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी 16 अधिकारी चुने हैं, जिनमें भारत के नितिन मेनन को भी अंपायर के रूप में चुना गया है. बता दें 63 वर्षीय रंजन मधुगले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हैं और बीते कई सालों से मैच रेफरी की भूमिका निभाते आ रहे हैं.
इसके अलावा अंपायरों की बात करें तो मराइस इरासमस साउथ अफ्रीका से आते हैं, इसके अलावा रोड टकर ऑस्ट्रेलिया के हैं. दोनों ही अंपायरों बेहद अनुभवी अंपायर हैं और दोनों का ही यह 7वां आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप है, जिसमें वह अंपायर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे.
भारत और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप मैचों की बात करें तो दोनो चिर-प्रतिद्वंद्वी देश इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कुल 6 बार एक-दूसरे से भिड़े हैं. यहां भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है.
भारत ने इन 6 में से 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान की टीम यहां सिर्फ 1 बार जीत पाई है, जब पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पहली बार जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जो कि 2007 में खेला गया था, वह टाई रहा था, जिसे बॉल आउट में भारत ने अपने नाम किया था.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post