IND vs PAK Test Series: भारत और पाकिस्तान की टीम को टेस्ट मैच खेले डेढ़ दशक बीत चुका है. ऐसे में यह दोनों देश निकट भविष्य में कब आमने-सामने आएंगे इसकी संभावना भी नजर नहीं आती है. दोनों देशों के बीच आपसी तनाव को देखते हुए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश की है. इसे लेकर ईसीबी ने औपचारिक तौर पर न्यौता भी दिया है. हालांकि बीसीसीआई इस द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.Also Read – Team India Predicted XI Against SA: पहले टी20 की टीम में होंगे भारी बदलाव! हार्दिक-हुड्डा-शमी नहीं हैं उपलब्ध
अगर अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में रोहित शर्मा और बाबर आजम की कप्तानी वाली टीमें अपनी जगह पक्की कर लेती हैं तो फैन्स भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच देख सकते हैं. दोनों देशों के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. भारत दौरे पर आई पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत मिली थी. Also Read – केएल राहुल के समर्थन में आए सुनील गावस्कर, कहा- विराट कोहली की तरह शॉट खेल रहे हैं
ब्रिटिश अखबार ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने मौजूदा टी-20 श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बातचीत की तथा भविष्य में तीन मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड के मैदानों पर आयोजित करने की पेशकश की. Also Read – IND vs AUS: रोहित शर्मा ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, बल्लेबाजी पर कह दी यह बात
भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनायिक रिश्तों का असर खेल पर पड़ा है. टी20 विश्व कप, 50 ओवरों का वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही यह दोनों देश आमने-सामने आते हैं. यह सभी टूर्नामेंट वनडे या टी20 फॉर्मेट में खेले जाते हैं. यही वजह है कि फैन्स दोनों पड़ोसी देशों के बीच टेस्ट मैच से डेढ़ दशक से वंचित हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post