नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा की गाड़ियां इंडियन मार्केट में काफी सक्सेज हुई हैं। इस बात का प्रमाण आप इन गाड़ियों की बिक्री रिपोर्ट से लगा सकते हैं, जहां साल 1997 के बाद से अब तक कंपनी ने अपनी 20 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। भारत में होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा WRV और होंडा Jazz को काफी प्यार मिला है।
20 लाख लोगों का प्यार होंडा के साथ
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) भारत में 20 लाख गाड़ियों के प्रोडक्शन के आंकड़ों को छू लिया है। कंपनी ने सोमवार को टपुकारा में अपनी राजस्थान प्लांट से देश में अपनी 20,00,000वीं यूनिट कार का प्रोडक्शन किया है। इन आंकड़ों में सबसे टॉप पर होंडा सिटी है, जिसे भारत में सबसे अधिक पंसद किया जाता है। होंडा सिटी भारत में होंडा का सबसे खास प्रोडक्ट रहा है। इस प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने देश में अपना पैर जमा लिया है और यह अभी भी देश में सबसे सफल सेडान में से एक है। होंडा सिटी वर्तमान में देश में अपनी पांचवीं पीढ़ी में है।
होंडा कार्स इंडिया ने देश में अपने 20 लाख यूनिट प्रोडक्शन को चिह्नित किया, जहां इस खास अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए होंडा इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया था, इस आयोजन के लिए एशियन होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष, हिरोशी टोकुटेक, निदेशक, एशियाई होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड कत्सुहिरो कानेडा ने भाग लिया था और इस कार्यक्रम में प्रबंधन टीम ने भी भाग लिया था।
1997 में कंपनी ने भारत में रखा था कदम
होंडा ने दिसंबर 1997 में भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया और तब से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी रहा है। इस अवसर का जश्न मनाते हुए कंपनी ने कहा कि यह उत्पादन मील का पत्थर भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन की वजह से हुआ है और होंडा भारत में कार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें
RC खो जाने पर फौरन करें ये काम, डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की अहम भूमिका, जानिए कैसे करती है काम
Edited By: Atul Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post