हाइलाइट्स
आप मुंबई से लेकर मालदीव तक का सफर लग्जरी क्रूज में कर सकते हैं.
सुंदरवन के टाइगर रिजर्व एरिया की सैर भी लग्जरी क्रूज में कर सकते हैं.
Luxury Cruise Ride In India: मूवीज़ में आपने अक्सर लग्जरी क्रूज का आनंद लेते लोगों को देखा होगा. नीले आसमान और नीले समुद्र के बीच क्रूज की सवारी वाकई सपना लगता है. आमतौर पर ऐसे क्रूज विदेशी सरजमीं पर सैर करने के दौरान देखने को मिलते हैं. क्या आज जानते हैं कि भारत में भी कई ऐसे क्रूज हैं, जो अपने लग्जरी राइड के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं? जी हां, अगर आप क्रूज का लग्जरी अंदाज में मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है. आप देश के अंदर भी इन कमाल के क्रूज राइड का आनंद उठा सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
भारत के फेमस लग्जरी क्रूज
कॉस्टा नियोक्लासिका क्रूज़
अगर आप मुंबई से मालदीव की यात्रा लग्ज़री क्रूज़ में करना चाहते हैं तो आपके लिए कॉस्टा नियोक्लासिका परफेक्ट है. कॉस्टानियोक्लसिका 5 स्टार होटल जैसी तमाम सुविधाएं अपने यात्रियों को देता है. मुंबई से लेकर मालदीव तक का सफर पूरे 8 दिन में तय होता है. इसका खर्च लगभग 65 से 70 हजार रुपये तक का आता है. इस क्रूज़ में आप स्पा, मूवी हॉल और कसिनो जैसी सभी सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पैकेज बुक करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं बिगड़ेगा बजट
ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज़
केरल से चलने वाला ये ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज़ अपने लक्जीरियस ट्रिप के लिए जाना जाता है. इस क्रूज़ में 5 सितारा होटल की सभी सुविधाएं दी गई हैं. इसकी सवारी करने के लिए आपको 60 से 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस क्रूज़ से आपको अलेप्पी से लेकर वेम्बानाड तक की यात्रा कराई जाएगी. यात्रा के दौरान आप केरल के बैक वॉटर्स के साथ साथ यहां के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकेंगे.
विवाडा क्रूज़
सुंदरवन के टाइगर रिजर्व के जंगलों की सैर करने के लिए अगर आप विवाडा क्रूज़ को चुनें तो आपका सफर वाकई कमाल का होगा. यह क्रूज़ भी किसी 5 स्टार होटल की सुविधाओं से कम नहीं है. यहां के खूबसूरत मैंग्रोव वन की सैर कराते हुए 4 दिन और तीन रात की राइड पूरी होती है जिसका खर्च लगभग 25 हजार है.
एंग्रिया क्रूज़
एंग्रिया क्रूज़ मुंबई और गोवा के बीच शानदार क्रूज़ राइड कराता है. इसमें 8 रेस्टोरेंट, लाउंज, स्वीमिंग पूल और एंटरटेनमेंट रूम मौजूद हैं. इसके लिए आपको केवल 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसी में आपको खाने के साथ रिफ्रेशमेंट और नाश्ता भी दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये क्रूज़ गोवा से लेकर रत्नागिरी, मलवान, विजयदुर्ग, विजयदुर्ग और रायगढ़ की सैर कराते हुए मुंबई पहुंचता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों मे कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशंस, ज़रूर करें एक्सप्लोर
एमवी महाबाहु क्रूज़
गुवाहाटी से शुरू होने वाला ये महाबाहू क्रूज़ नॉर्थ ईस्ट इंडिया के मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर कराता है. इससे आप काजीरंगा नेशनल पार्क, पीकॉक आइलैंड के खूबसूरत नजारे को देख सकेंगे. इस क्रूज़ में आप 7 दिनों की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि इसका किराया अलग अलग श्रेणी में है जिसकी जानकारी आप इसकी वेबसाइट से ले सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 07:02 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post