हाइलाइट्स
फोनपे ने डोमिसाइल को सिंगापुर से भारत ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
सिंगापुर की सहायक कंपनियों को सीधे फोनपे इंडिया में ट्रांसफर कर दिया है.
कंपनी की योजना अगली साल तक आईपीओ लाने की है.
नई दिल्ली. वॉलमार्ट समूह की डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे (PhonePe) अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत लाने की तैयारी में है. 3 अक्टूबर को कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) शुरू करने की अपनी योजना से पहले अपने डोमिसाइल को सिंगापुर से भारत ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
फोनपे ने कहा कि यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी हुई है. सबसे पहले पिछले एक साल में PhonePe ने PhonePe सिंगापुर के सभी व्यवसायों और सहायक कंपनियों को सीधे PhonePe Pvt Ltd (India) में ट्रांसफर कर दिया है. इसमें इसकी बीमा ब्रोकिंग और वेल्थ ब्रोकिंग सेवाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में सोना-चांदी हुआ महंगा, चेक करें पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का हाल
तीन स्टेप में पूरी हुई प्रोसेस
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे स्टेप में फोनपे के बोर्ड ने हाल ही में एक नई कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ईएसओपी) बनाने और फोनपे समूह के कर्मचारियों के मौजूदा ईएसओपी को फोनपे इंडिया की नई योजना के तहत नए ईएसओपी जारी करने की मंजूरी दी है. आखिर में नए उदार ऑटोमेटिक ओवरसीज डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (ODI) नियमों के तहत PhonePe ने हाल ही में अधिग्रहित IndusOS Appstore (OSLabs Pte Ltd) के स्वामित्व को सिंगापुर से भारत में ट्रांसफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- इस दिवाली चीन को लगेगा 50 हजार करोड़ का झटका, मेकिंग इंडिया को मिलेगी मजबूती
कंपनी पहले ही कर चुकी थी अपने प्लान का खुलासा
इससे पहले CNN News18 को दिए एक इंटरव्यू में PhonePe के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने खुलासा किया था कि कंपनी अपनी रजिस्टर्ड यूनिट को सिंगापुर से भारत में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा था कि बोर्ड ने योजना पर पहले ही मंजूरी दे दी है और प्रक्रिया पूरी होने में कुछ ही समय बचा है. निगम ने कहा था, “हम एक मेड इन इंडिया कंपनी हैं. हमारा हर ऑफिस, डेटा सेंटर और कर्मचारी यहां हैं. कोई कारण नहीं है कि हमें इस बाजार में योगदान नहीं देना चाहिए.”
UPI पेमेंट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
भारत में अपनी होल्डिंग यूनिट को वापस लाने के लिए PhonePe का कदम कई स्टार्टअप और यूनिकॉर्न के फैसले के उलट है, जो पहले ही विदेश में अपना बिजनेस ट्रांसफर कर चुके हैं. कंपनी की योजना अगली साल तक आईपीओ लाने की है. वर्तमान में PhonePe यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है. यूपीआई स्टार्टअप के लिए म्यूचुअल फंड और बीमा सहित अन्य फाइनेंशियल सेवाओं को बेचने के लिए कंपनी का यह कदम महत्वपूर्ण हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, IPO, Phonepe
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 14:53 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post