शिमला33 मिनट पहले
अपनी प्रस्तुती पेश करती नेरवा कॉलेज की छात्रा आंचल कुमारी।
हिमाचल की राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में जिला स्तरीय म्यूजिक कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के द्वारा अपनी लोक भाषा और लोक गीत के प्रति लोगों को जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जाएगा।
इस प्रतियोगिता में कलाकारों को अपनी लोक भाषा में जिला शिमला में प्रचलित पारंपरिक लोक गीत जैसे वीर गाथा, देव स्तुति, ऋतु गीत, फसल कटाई के गीत, प्रेम गीत, व्यथा गीत, श्रम गीत, मेले के गीत इत्यादि गीतों का गायन करना होगा। विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। जिसमें 16 साल से कम और 16 से अधिक की दो श्रेणियों रहेंगी।
नियम व शर्तें
– दोनों प्रतियोगिताएं दोनों आयु वर्ग में महिला व पुरूष अलग-2 होंगी।
– इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए केवल जिला शिमला के स्थाई निवासी ही पात्र होंगे।
– अपनी प्रस्तुती का समय 3 से 5 मिनट होगा।
– एक प्रतिभागी केवल एक प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
– विजेता प्रतिभगियों को 11 हजार रुपए की इनाम राशि प्रदान की जाएगी तथा उनका चयन राज्य स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
– निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
– भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा पारिश्रमिक देय नहीं होगा।
– प्रतिभागी की उम्र सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना जरूरी है।
जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कम्पटीशन में अभी तक 50 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्र और दूसरे कलाकार शामिल हैं। शाम 5 बजे तक इसमें भाग लेने के लिए प्रतियोगी अप्लाई कर सकते हैं और अपनी प्रस्तुती पेश कर सकते हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post