माउंट आबूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पार्श्वनाथ जैन पेड़ी रोहिड़ा पिंडवाडा द्वारा सर्दी से बचाव के लिए आदिवासी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूला में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। इस दाैरान संस्था प्रधान प्रमोद कुमावत, अंबालाल भण्डारी, मोहनलाल पटेल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य छोगालाल अादि माैजूद थे।
छात्रों को दी प्राकृतिक चिकित्सा व योग की जानकारी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नवीन भवन सिरोही में बुधवार को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। नवीन भवन सिरोही के प्रधानाचार्य भगत सिंह देवड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी अभियान के तहत डॉ. गौरव गहोई राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी तथा गणपतसिंह देवड़ा सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को जानकारी दी।
डॉ. गौरव ने बताया कि योग विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को बढ़ाकर, बुद्धि को तीक्ष्ण कर एवं उनको तनाव मुक्त रखकर लाभ पहुंचाता है तथा प्राकृतिक चिकित्सा के मूल सिद्धांतों पंचमहाभूत, स्वस्थ जीवन शैली एवं शरीर शोधन के बारे में जानकारी दी। गणपत सिंह देवड़ा ने परीक्षा में तनाव रहित रहने पर वार्ता दी। इस मौके स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post