Manoharpur (Ajay singh) : सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह एवं उप कमांडेंट कुलदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर शनिवार को ए/174 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्नशन कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर ए/174 बटालियन के जवानों और अधीकारियों ने खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत बरकेला मध्य विद्यालय, बरकेला उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय पंडावीर और मध्य विद्यालय बड़ालगिया के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्रा एवं बरकेला तथा पंडावीर पंचायत के मुखिया से मुलाक़ात की. क्षेत्र के युवा एवं छात्र – छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : टीएमएच का लाखों का बिल चुकाने में वृद्ध असमर्थ, टीएमसी युवा जिलाध्यक्ष ने कराया माफ
ये थे उपस्थित
इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ ने बरालागिया स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को भी खेल सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर ए/174 बटालियन सीआरपीएफ कंपनी के कमांडर कमलेश कुमार साहू (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, निरीक्षक रवि दत्त, एस.एन. सिंह, बिजेंद्र सिंह, विकास कुमार तिवारी, राजेश कुमार, अजय सेठी, अनु दास, बीर सिंह मुरा एवं सीआरपीएफ के जवान समेत बरकेला उच्च विद्यालय की प्राचार्या सरस्वती , अनिल कुमार (प्राचार्य पंडावीर मध्य विद्यालय), डॉ. संजीव कुमार (प्राचार्य बरालगिया मध्य विद्यालय) समेत सभी विद्यालयों के अन्य शिक्षक,शिक्षिका और बरकेला पंचायत की मुखिया राय पूर्ति एवं पंडावीर पंचायत के मुखिया श्री मोटाय बोयपाई भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : टीएमएच का लाखों का बिल चुकाने में वृद्ध असमर्थ, टीएमसी युवा जिलाध्यक्ष ने कराया माफ
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post