धर्म संसद कराने के लिए योगी सरोज नाथ ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ (Lucknow), . महामंडलेश्वर नरसिंहा नंद गिरी महाराज के शिष्य यति योगी सरोज नाथ ने शुक्रवार (Friday) को जिला कलेक्ट्रट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.
उन्होंने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को बताया कि महामंडलेश्वर गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित डासना धाम देवी मंदिर पर तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन करने जा रहे हैं. यह आयोजन 17,18 और 19 दिसम्बर को होना है, जिसमें साधु, सन्यासी, पंडित, पुजारी, पुरोहित और सनातन धर्म को मनाने वाले सभी भाई बंधू उपस्थित होंगे. इसमें मठ मंदिर, मदभगवत गीता, यज्ञशाला, गुरुकुल जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
उन्होंने बताया कि जिला व पुलिस (Police) प्रशासन महाराजजी को धर्म संसद करने से मना कर रही है. यह चेतावनी दी है कि अगर धर्म संसद हुआ तो इसका परिणाम भुगतना होगा. उनका आरोप है कि पुलिस (Police) प्रशासन किसी भी प्रकार की धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ धर्म संसद जैसे विषयों पर कार्यक्रम करने पर रोक लगा रही है. इससे सभी हिन्दू जनमानस के भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
यति योगी सरोज नाथ ने कहा कि वे जिलाधिकारी के माध्यम से वह मुख्यमंत्री (Chief Minister) को ज्ञापन सौंप रहे हैं. साथ ही यह अनुरोध करते है कि धर्म संसद कराने की अनुमति प्रदान करें, जिससे हमारे गुरु जी धर्म संसद करके हिंदू जनमानस को सनातन धर्म के विषय में कुछ बता सकें.
हिन्दुस्थान समचार
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post