सरधना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरधना में चर्च में रविवार महोत्सव पर पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना की गई। जिसमें महा धर्माध्यक्ष अल्बर्ट डिसूजा पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह 64वीं तीर्थयात्रा है। फादर सचिन ने बताया कि लगभग दो लाख की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं। सभी श्रद्धालुओं को माता मरियम वह प्रभु यीशु के बारे में बताया।
सरधना चर्च में शुक्रवार रात से ही जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। शनिवार व रविवार को मिस्सा बलिदान की प्रार्थना हुई। आज दिन रविवार को आगरा महाप्रांत के महाधर्माध्यक्ष आल्बर्ट डिसूजा पहुंचे उन्होंने प्रार्थना की साथ ही माता मरियम व प्रभु यीशु के बारे में बताया। क्षेत्र के लोगों ने चर्च में पहुंचकर खूब एंजॉय किया और सेल्फी लेते रहे। भंडारे का कार्यक्रम भी लगातार चलता रहा पंजाब से आए लोगों की ओर से 3 दिन से लंगर चल रहा है। चर्च के बाहर से श्रद्धालुओं की चप्पल जूते भी काफी चोरी हुए।
आज शाम को 4:00 बजे सरधना चर्च से लेकर सेंट चार्लीस स्कूल तक जुलूस निकाला गया जिसमें सभी मेरठ बिजनौर सिवालखास कंकरखेड़ा हापुड़ से आए फादर मौजूद रहे।
शाम को चार बजे के बाद में बाहर से आए श्रद्धालु निकलने शुरू हो गए थे जिसके कारण सरधना से चारों ओर को जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रही। जम्मू कश्मीर हरियाणा पंजाब उत्तराखंड से आए श्रद्धालु जाने शुरू हो गए हैं।
एसडीएम सरधना सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है नगरपालिका की ओर से भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई है पार्किंग की सुविधा कस्बे के बाहर की ओर की गई है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post